मुझे किस प्रकार का जीवन बीमा(लाइफ इंश्योरेंस) खरीदना चाहिए? Types of Life Insurance Policies in Hindi

What type of Life Insurance should I Buy in Hindi?

Types-of-Life-Insurance-in-Hindi

मुझे कौनसा जीवन बीमा(लाइफ इंश्योरेंस) खरीदना चाहिए?

आपको अपनी जरुरत और बजट के अनुसार नीचे कुछ जीवन बीमा पालिसी के प्रकार दिए गए हैं, उनमे कोई एक आप ले सकते हैं:

जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार:

टर्म इंश्योरेंस प्लान Term Insurance Plan

यह प्लान एक निश्चित अवधि के लिए खरीदा जा सकता है, जैसे 20, 30 या 40 साल. इस प्लान में चुनी गई अवधि के लिए कवरेज मिलता है. ऐसी जीवन बीमा पॉलिसी में मैच्योरिटी बेनिफिट नहीं होता। यानि यदि बीमित व्यक्ति चुनी गई अवधि तक जीवित रहता है तो सामान्य रूप से कोई लाभ देय नहीं होता है। इसलिए ये अन्य पॉलिसी की तुलना में सस्ती होती हैं। जीवन बीमा में पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर पॉलिसी के तहत एक तय रकम आपके आश्रितों को दी जाती है।

संपूर्ण जीवन बीमा Whole Life Insurance:

संपूर्ण जीवन बीमा के साथ, आपको आजीवन सुरक्षा की गारंटी दी जाती है। यानि इस पालिसी की कोई अवधि नहीं होती हैं। इसमें पॉलिसी धारक की मृत्यु, चाहे किसी भी उम्र क्यों न हुई हो, वारिसदार बीमा राशि का क्लेम कर सकता हैं। इसमें इस पॉलिसी का प्रीमियम काफी ज्यादा रहता है. इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक के पास बीमित राशि को आंशिक रूप से निकलने का विकल्प रहता है। इस पॉलिसी के एवज में लोन भी ले सकता है. यह आपके उत्तराधिकारियों के लिए एक विरासत के रूप में एक संपत्ति बनाने का एक आदर्श तरीका भी है।

एंडोमेंट पॉलिसी Endowment Policy

इस बीमा पालिसी में बीमा और निवेश दोनों होते हैं। इसमें एक निश्चित अवधि के लिए रिस्क कवर होता हैं। यदि इस अवधि के दौरान व्यक्ति की मृत्यु होती है, तो आपके आश्रितों को बीमा राशि का भुगतान किया जाएगा। और यदि आप जीवित रहते हैं तो पॉलिसी के एक निश्चित अवधि के बाद परिपक्व होने पर आपको परिपक्वता राशि मिल जाती हैं।

मनी बैक प्लान या कैश बैक प्लान Cash Back Plan

ये पॉलिसी एक तरह से एंडोमेंट पॉलिसी ही है, इस योजना के तहत बीमित व्यक्ति को बीमा राशि का कुछ प्रतिशत समय-समय पर उत्तरजीविता लाभ के रूप में वापस किया जाता है। अवधि की समाप्ति पर, शेष राशि का भुगतान परिपक्वता मूल्य के रूप में किया जाता है। अगर पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो पूरा एश्योर्ड सम को मिलता है। इस पॉलिसी का प्रीमियम सबसे ज्यादा होता है। जीवन जोखिम को पॉलिसी की अवधि के दौरान पूर्ण बीमा राशि के लिए कवर किया जा सकता है, भले ही जीवित रहने के लाभों का भुगतान किया गया हो।

चाइल्ड इंश्योरेंस पॉलिसी Child Insurance Policy

ये इंश्योरेंस प्लान बच्चों की शिक्षा के खर्च और उनकी अन्य जरूरतों को देखते हुए बनाये गए हैं. इस प्लान में पॉलिसीधारक की मौत के बाद बीमा राशि का भुगतान किया जाता है लेकिन पॉलिसी खत्म नहीं होती है. भविष्य के आने वाले सारे प्रीमियम माफ कर दिए जाते हैं और बीमाकर्ता कंपनी पॉलिसीधारक की ओर से निवेश जारी रखती है. बच्चे को एक निश्चित अवधि तक पैसा मिलता रहता है.

रिटायरमेंट प्लान, वार्षिकी (पेंशन) योजनाएं Retirement Plan

जब कोई कर्मचारी सेवानिवृत्त होता है तो उसे उसका वेतन नहीं मिलता है जबकि उसकी नियमित आय की जरुरत बनी रहती है। वृद्धावस्था के दौरान वित्तीय स्वतंत्रता सभी के लिए जरूरी है। यह एक रिटायरमेंट के बाद आय का प्लान है. इसमें आप भविष्य के खर्चो का आंकलन कर एक रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं. तय की गई एक अवधि के बाद आपको या आपके बाद आश्रित को पेंशन के तौर पर एक निश्चित रकम का पेंशन के रूप में भुगतान किया जाएगा. यह भुगतान मासिक, छमाही या सालाना आधार पर हो सकता है.
इस प्लान में जीवन बीमा कवर नहीं मिलता है।

यूलिप (यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान)

इस प्लान में भी बीमा और निवेश दोनों रहते हैं। एंडोमेंट इंश्योरेंस पॉलिसी और मनीबैक पॉलिसी में मिलने वाला रिटर्न पक्का होता है, वहीं यूलिप में रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती है. क्योकि यूलिप में निवेश को बॉन्ड और शेयर मार्केट में लगाया जाता है और इसमें म्यूचुअल फंड की तरह आपको रिटर्न्स मिल जाती है. ऐसे में रिटर्न मार्केट के उतार-चढ़ाव पर आधारित होता है. लेकिन आप तय कर सकते हैं कि आपका कितना पैसा, कहा लगाना हैं।

दोस्तों ये थे जीवन बीमा पॉलिसी के प्रकार (types of life insurance policies In Hindi)। इनको पहले अच्छे से समझ ले और फिर ख़रीदे।

इन आर्टिकल को भी पढ़े:

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे