सच्ची मित्रता Hindi kahani

Hindi Motivational Story

Slide1

हिंदी प्रेरणादायक कहानी

दो मित्र थे। वे बड़े ही बहादुर थे।

उनमे से एक ने अपने राजा के अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाई। राजा बड़ा ही कठोर और बेरहम था। जब उसे मालूम हुआ, तो उसने उस नौजवान को फांसी पर लटका देने का आदेश दे दिया।

नौजवान ने राजा को कहा कि आप जो कर रहे है वो ठीक है और मैं ख़ुशी ख़ुशी फांसी चढ़ जाऊंगा लेकिन आप मुझे थोड़ी मोहलत दीजिये ताकि मैं गांव जाकर अपने बच्चो से मिल आऊं।

राजा ने कहा-नहीं ऐसा नहीं हो सकता मुझे तुम पर भरोसा नहीं है।
तो उस नौजवान के मित्र ने कहा कि महाराज मैं इसकी जमानत देता हूँ, अगर ये लौट कर नहीं आये तो इसकी जगह मुझे फांसी दे दीजियेगा।

राजा हैरान रह गया क्योकि अब तक उसने ऐसा कोई आदमी नहीं देखा था तो दूसरो के लिए अपनी जान देने को तैयार हो तो राजा ने उसे गांव जाने की सहमति दे दी और उसे छह घंटे का टाइम दिया गया ।

नौजवान चला गया और उसने देखा कि उसे लौटने में पांच घंटे का समय लगेगा और वो आराम से जाकर आ सकता है।

अपने बच्चो से मिलकर लौटते समय रास्ते में उसका घोडा ठोकर खाकर गिर गया और फिर उठा ही नहीं और उस नौजवान को भी चोट आई और इसी वजह से उसे आने में देरी हो गयी।

उधर छह घंटे बीत जाने के बाद उसका मित्र खुश हो रहा था और भगवान से प्रार्थना कर रहा था कि उसका मित्र नहीं आये ताकि वो अपने दोस्त के काम आ सके।

तय समय पूरा हो जाने के बाद मित्र को फांसी पर लटकाया जा रहा था, कि नौजवान आ पहुंचा और उस से कहा अब तुम घर जाओ और मुझे विदा करो

हिंदी कहानी-Hindi Kahani

तो मित्र ने कहा यह नहीं हो सकता तुम्हारी मियाद पूरी हो गयी है, तो नौजवान ने कहा ये मेरी सज़ा है इसलिए मुझे इसे सहने दो तुम अपने घर जाओ

दोनों मित्रो की इस बहस को राजा देख रहा था तो उसकी आँखे डबडबा आयीं और उसने दोनों को बुलाकर कहा मैंने तुमको माफ़ कर दिया है और तुम्हारी दोस्ती ने मेरे दिल पर गहरा असर डाला है और उसके बाद बादशाह ने कभी किसी पर जुल्म नहीं किया।

दोस्तों कैसी लगी ये कहानी हमे कमेंट करके जरूर बताये। और भी बहुत सारी हिंदी नैतिक कहानिया, नैतिक शिक्षा की कहानिया, मोटिवेशनल कहानिया, अच्छी अच्छी कहानिया और प्रेरणादायक कहानिया पढ़ने के लिए यहाँ विजिट करे।आपका इस धाकड़ बाते ब्लॉग पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्।

Read More Hindi Stories:

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे