Sandeep Maheshwari Biography in Hindi
संदीप माहेश्वरी का जीवन परिचय
संदीप माहेश्वरी, ये नाम आज कौन नही जानता, लेकिन इस नाम को बनाने में जो मेहनत लगी है वो भी हम सब से छिपा नहीं है। संदीप माहेश्वरी युवाओं को प्रेरित करने के साथ साथ संदीप इमेजबाजार. कॉम के फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर भी है। उन्हे ये सफलता इतनी आसानी से नहीं मिली इसके पीछे बहुत सारी मेहनत और लगन छिपी है। अपनी बातो से आज करोड़ों के दिल पर राज करते हैं। आज हम इन्ही की जिंदगी के कुछ बातो के बारे में जानेंगे जो हर एक को जाननी चाहिए।
संदीप माहेश्वरी की शुरुआती जिंदगी ( Starting life of Sandeep Maheshwari )
संदीप माहेश्वरी का जन्म 28 सितंबर 1980 दिल्ली में हुआ था। इनके पिता एक एल्यूमीनियम के कारखाने में अपना खुद का कारोबार करते थे। इनकी मां एक गृहणी थी। संदीप माहेश्वरी बचपन में काफी शर्मीले स्वभाव के थे। और बहुत शरारती और खुश मिजाज लड़के थे। लेकिन,शर्मीले स्वभाव के कारण किसी से ज्यादा बात नहीं करते थे। इनके पापा का कारोबार शुरुआत के दिनों में ठीक चलता था। लेकिन, दस साल ठीक चलने के बाद वो ठप्प हो गया और घर परिवार आर्थिक तंगी से गुजरने लगा।
इन सारी प्रोब्लम की वजह से संदीप माहेश्वरी के पिता काफी परेशान रहने लगे और मां भी कुछ करती नही थी की वो कुछ हाथ बटा सके। ऐसे में संदीप अपने पिता और परिवार को देख कर कुछ करने के बारे में सोचे। इसलिए उन्होंने एक मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी ज्वाइन कर लिया और जिसमे उनकी मां भी साथ देती थी। इस कंपनी में भी वो ज्यादा दिन तक काम नही कर पाए। ऐसे में सारे परिवार दुखी रहते थे। इसलिए संदीप माहेश्वरी ने खुद को संभाला और कुछ और करने का सोचा।
इसके बाद उन्होंने काफी सारे काम किए पर वो सारे भी ज्यादा दिन तक चल नही पाया। अंत में एक पीसीओ में काम किया लेकिन, मोबाइल का जमाना नही था उस वक्त पर कुछ लोग इस्तेमाल करते थे तो ये थोड़ा अच्छा चला। इनकी मां इनके हर काम में इनका साथ देती थी।
संदीप माहेश्वरी की पढाई ( Sandeep Maheshwari Education )
संदीप माहेश्वरी वैसे तो सिर्फ बारहवीं तक की पढ़ाई की है। क्योंकि जब वो डिग्री कॉलेज के लिए दिल्ली के करोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लिया तो सिर्फ दो साल पूरा करने के बाद ही कॉलेज छोड़ दिया और एक कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट बन गए। संदीप माहेश्वरी जी की मां का कहना हैं की वो उनकी कंप्लेन बहुत आती थी पर वो पढ़ाई में बहुत अच्छे थे। संदीप जब कॉलेज में थे तभी मॉडलिंग भी करनी शुरू कर दी थी।
संदीप माहेश्वरी का काम (Sandeep Maheshwari occupation)
संदीप माहेश्वरी एक बिजनेस मैन, entrepreneur, और मोटिवेशनल स्पीकर है। युवाओं को मोटिवेट करना इनका सपना था। लेकिन, फ्री में करना था इसलिए इन्होंने पब्लिक स्पीकिंग करनी शुरू की और आज के युवा पीढ़ी को मोटिवेट करना शुरू किया। जब ये छोटे थे तो इनको कोई मोटिवेट करने वाला नही था बल्कि और उल्टा डिमोटिवेट करते थे सारे रिलेटिव। तो इसलिए इन्होंने सोचा कि मैं लोगो को मोटिवेट करूंगा जो मुझे नही मिला। और तब से ये सेमिनार में जाने लगे। इनका सेमिनार फ्री में आयोजित किया जाता है।
संदीप माहेश्वरी के जीवन में बदलाव (Sandeep Maheshwari life Changing Seminar in Hindi)
संदीप माहेश्वरी जब सिर्फ 18 साल के थे तब वो अपने दोस्तो के साथ एक सेमिनार को अटेंड किया था पर जिंदगी का तजुर्बा कम होने की वजह से जुड़ा कुछ समझ नही आया। उनके दोस्त ने फिर से हौसला बढ़ाया और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज के दिनों में जब ये मॉडलिंग करते थे तब साथ में फोटोग्राफी भी करने का शौक किया अर्व्ये शौक कब इनका पैशन बन गया पता ही नहीं चला।
धीरे धीरे वो फ़ोटोग्राफी करने लगे और उसी वक्त उन्होंने सिर्फ 20 साल में अपनी पहली कंपनी खोली Mash Audio Visual नाम की जिसमे वो मॉडल्स की पोर्टफोलियो बनाते थे पर वो ज्यादा दिनों तक नही चली। निराशा मिली पर उन्होंने हार नही मानी। फिर इन्होंने एक कंपनी में जॉब भी किया पर अंदर से वो खुश नही थे इसलिए जॉब छोड़ दिया। इसके बाद अपने तीन दोस्तो के साथ मिल कर साल 2002 में एक कंपनी खोली पर वो भी सिर्फ छः महीने में बंद हो गई। इन्होंने अपनी नाकामी को लेकर एक किताब भी लिखी।
संदीप को फोटोग्राफी का शौक तो था ही तो उन्होंने सोचा की क्यों ना खुद मॉडल की फोटो खींचू और उससे पैसे कमाऊ पर इससे ज्यादा कुछ हुआ नहीं। एक दिन इन्होंने अखबार में एक खबर दे दी की मॉडल्स की फोटोशूट ये करेंगे और वो भी फ्री में। और यहां से संदीप माहेश्वरी की जिंदगी बदल गई। उस एड के कारण 122 मॉडल आए और सिर्फ 10 घंटे 45 मिनट में सारे मॉडल के 10,000 फोटोशूट हुए। जो बाद में रिकॉर्ड का रूप लिया और लिम्का बुक्स में दर्ज हुआ।
यहां से संदीप माहेश्वरी ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा और अपनी फ़ोटोग्राफी के पैशन को आगे बढ़ाया। अब इनके पास ऑफर की कमी नहीं थी।
संदीप माहेश्वरी की इमेजबाजार कंपनी ( Imagesbazaar Company of Sandeep Maheshwari)
लिम्का बुक्स में रिकॉर्ड दर्ज होने के बाद इन्होंने खुद का अपना एक वेबसाइट बनाने के बारे में सोचा। और तब इन्होंने साल 2006 में अपनी एक इमेजबाजार. कॉम के नाम से वेबसाइट खोला। जिसमे ये इंडियन मॉडल की तस्वीरे डालते थे। शुरुआत में वेबसाइट ज्यादा लोगो ने नही नोटिस की पर वो लगातार उस पर काम करते रहे। और देखते देखते इस कंपनी को लोग जानने लगे। आज इस कंपनी के पास 7000 से भी ज्यादा क्लाइंट्स है और 45 देशों से आते है। हमारे देश की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है ये। अभी इनकी गिनती भी सफल लोगो में होने लग गई हैं।
संदीप माहेश्वरी के बारे में कुछ जानकारी (Some information about Sandeep Maheshwari)
Sandeep Maheshwari की एक छोटी बहन है। घर में माता पिता और वाइफ (रुचि माहेश्वरी ) है। दो बच्चे है। एक बेटी और एक बेटा है। अभी वो 40 साल के है। इनकी हाइट 5 फुट 8 इंच है और रंग गोरा है।। इनकी पूरे साल की कमाई लगभग 26 करोड़ रूपए है।
दोस्तों उम्मीद हैं आपको संदीप माहेश्वरी के जीवन से कुछ प्रेरणा मिली होगी। यह पोस्ट हमको आकांक्षा जी ने भेजी। उनका ब्लॉग हैं: Story obsession
Read More Hindi article