दर्द भरी शायरी WhatsApp Sad Status

Sad Life Status in Hindi for WhatsApp

Sad Shayari and status for WatsApp and Facebook in Hindi (1)

Heart Touching Sad Status in Hindi

तकलीफ ये नही की
तुम्हे अजीज कोई और है
दर्द तब हुआ जब
हमें नजरअंदाज कर गए

जरा सी आहट होती है
तो तेरा ख्याल आता है
जरा मुझको भी बताना
कि कैसे भूला जाता है

Read this also: टॉप 111 महाकाल स्टेटस for WhatsApp

नहीं मिलेगा तुझे हमेंशा कोई,
जा इज़ाज़त है, जाके ज़माना आजमा ले

हज़ारों अश्क थे मेरी आँखों की
हिरासत में,
आपकी याद आयी और
इनको जमानत मिल गयी

आज जब हमे मौत लेने आयी,
तो इतना कह कर चली गयी,
कि मैं जिंदगी उनकी लेती हूँ
जो जिन्दा हो

अब उसे ना सोचूं,
तो जिस्म टूटने लगता है,
एक वक़्त गुजरा है उसके नाम का,
नशा करते करते है

हमारा भी ख्याल कीजिये,
कहीं मर ही न जाये हम
बहुत जहरीली हो चुकी है अब
खामोशियाँ तुम्हारी

हमने कब माँगा हैं तुमसे
अपनी वफाओ का सिला,
बस दर्द देते रहा करो
मोहब्बत बढ़ती जाएगी

मेरा और चाँद का नसीब एक जैसा हैं
वो तारो में तन्हा
में हज़ारों में तनहा

मेरे खामोश रहने से कभी
नाराज न होना
कुछ दर्द ऐसे होते हैं
जो खामोश कर देते हैं

तुम अजनबी थे तो
रोज याद करते थे
तुम्हे अपना होने का अहसास दिलाया तो
याद करना ही छोड़ दिया

तू नाराज न रहा कर
तुझे वास्ता है खुदा का
एक तेरा हे चेहरा खुश देखकर तो
हम अपना गम भुला बैठे हैं

हज़ारो चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको
पर दिल भी जिद पर अड़ा था कि
अगर वो नहीं तो उसके जैसा भी नहीं

इस बहते दर्द को मत रोको
ये सजा हैं किसी के इंतज़ार की
लोग इन्हे आंसूं कहे या दीवानगी
पर ये तो निशानी है किसी के प्यार की

तरस खाओ मुझ पर
और इतना बता दो
तुम्हे वफ़ा नहीं आती या
तुमसे की नहीं जाती

आज का जमाना ऐसा है दोस्तों
आपकी खूबी पर तो लोग खामोश होंगे
पर जहाँ आपकी बुराई होगी
वहां तो गूंगे भी बोल पड़ेंगे

बहुत से दिलचस्प लोग
आएंगे तेरी ज़िन्दगी में
पर भूल नहीं पाओगी
मेरे साथ बिताये हुए पल

Dard Bhari Bewafa Shayari for WhatsApp

हमारी कदर उन्हें तब ही होगी
जब मतलब के रिश्तो और
रिश्तो के मतलब में
अंतर समझ आएगा

दिमाग पर जोर लगाकर
गिनते हो गलतिया मेरी
कभी दिल पर हाँथ रख कर पूछना
कसूर किसका था

बदलते हुए लोगों के बारे में
आखिर क्या कहु में
मैने तो अपना ही प्यार
किसी ओर का होता देखा हैं

अजीब मुकाम पर ठहरा हुआ हैं
काफिला जिंदगी का
सुकून ढूंढने निकले थे
नींद भी गवा बैठे

हर किसी की जिंदगी का
एक ही मकसद होता होता हैं
खुद चाहे कितना ही बेवफा क्यों न हो
मगर तलाश हमेशा वफ़ा की करता हैं

जब वो मुहे पहली बार
देख कर मुस्कुरायी
तब ही में समख गया कि
ये मुझे जिंदगी भर रुलायेगी

क्यों नहीं महसूस होती
उसे मेरी तकलीफ
जो कहते थे बहुत अचे से जानते हैं तुम्हे

वो बेवफा हैं तो क्या हुआ
मत बुरा कहो उसको
जो हुआ सो हुआ बस दुआ करो
खुश रखे खुदा उसको

नहीं करूँगा आज के बाद मिन्नतें तेरी
अब जब रब राज़ी होगा
तो तू क्या
हर चीज मेरी होगी

झुकने से रिश्ता गहरा हो
तो झुक जाओ
लेकिन बार बार आपको ही झुकना पड़े
तो रुक जाओ

मोहब्बत तब ही करो
जब उसे निभा सको
बाद में मजबूरीरो का सहारा लेकर
किसी को छोड़ देना वफादारी नहीं होती

वो याद करेगी जिस दिन भी
मेरी मोहब्बत को
रोयेगी बहुत वो उस दिन
फिर मेरी होने के लिए

Sad Quote About Relationship for WhatsApp

हुई हो गलती तो माफ़ कर देना
क्या पता ये ज़िन्दगी की
आखिरी रात हो

सबकी जिंदगी में कम से कम
एक ऐसा शख्स जरूर होता हैं
जिसकी जगह ओर कोई नहीं ले सकता

मोहब्बत कभी लौटकर नहीं आती
क्योकि जो सच्ची मोहब्बत होती है
वो कभी छोड़कर ही नहीं जाती

कभी कभी रिश्तो का मतलब
वो लोग भी समझा देते हैं
जनसे हमारा कोई रिश्ता नहीं होता हैं

शायरी करने वाले बढ़ते जा रहे हैं
ऐ मोहब्बत लगता हैं
तेरा धंधा जोरों पर हैं

कुछ अजब हाल हैं तबियत का इन दिनों
ख़ुशी ख़ुशी नहीं लगी
ओर गम बुरा नहीं लगता

कशीश तो बहुत हैं मेरे प्यार में
लेकिन कोई हैं पत्थर दिल जो पिघलता नहीं
अगर मिले खुदा तो मांग लून उसको,
पर सुना हैं खुदा मरने से पहले मिलता नहीं

रोज कहते हो कल बात करेंगे
कल हमारी आँखें ही न खुली तो क्या करोगे

सुनो आप यूँ बार बार रूठा न करो
तकलीफ मुझको नहीं मेरे दिल को होती हैं

छोड़ दिया सबको बेवजह परेशान करना,
जब कोई अपना समझता ही नहीं
तो उसे अपनी याद दिलाकर क्या करना

Breakup Status in Hindi for WhatsApp

तू हर चीज मांग ले तुझ पर कुर्बान है ,
बस एक जान मत मांगना
क्यूंकि तुम ही मेरी जान हो

मैं अपनी मोहब्बत में,
बच्चों की तरह हूँ
जो मेरा हैं वो बस मेरा हैं,
किसी ओर को क्यों दू

ज़िन्दगी यूँ ही बहुत कम हैं, मोहब्बत के लिए
रूठ कर वक्त गवाने की ज़रूरत क्या हैं

इन शायरी को भी पढ़े:

This Post Has One Comment

  1. Archana Kushwaha

    Thanks for these cute best friend status. I will share these status with my friend.

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे