प्यार भरी स्पेशल रोमांटिक शायरी एंड स्टेटस
कभी हंसा देते हो, कभी रुला देते हो,
कभी कभी नींद से जगा देते हो,
मगर जब भी दिल से याद करते हो,
कसम से ज़िंदगी का एक पल बढ़ा देते हो॥
I Love You So Much
*************
मेरे दिल ने जब भी कोई दुआ मांगी है,
उस हर दुआ मे बस तेरी ही वफ़ा मांगी है,
जिस प्यार को देख कर, जलते हैं ये दुनियां वाले,
तेरे से मुहब्बत करने की, बस वो एक अदा मांगी है॥
*************
Beautiful Romantic Love Shayari in Hindi
उस रब से आपकी खुशियाँ मांगते हैं,
इन दुआओ में आपकी हँसी मांगते हैं,
फिर सोचते है आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे जीवन भर की मोहब्बत मांगते है।
I Love You So Much My Darling
*************
हमें कहा मालूम था कि इश्क क्या होता हैं।
बस, एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई।
*************
मेरा आज और कल तुम हो,
मेरी हाथों की मेहन्दी और लकीरे तुम हो,
हर पल बस तुम्हारा ही रहता है ख्याल हमको,
कुछ इतना दिल के करीब तुम हो॥
I Love You Sweetheart
इसे भी पढ़े: प्यार में पड़े व्यक्ति के लिए प्यारे प्यारे कथन
Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend
अपनी मोहब्बत में, बना के प्यार का समा आपको चाहूँ में,
आप ही तो हो हमारे सब कुछ
आपकी बाहों में आऊं ओर सिमट जाऊं में॥
I Miss You So Much
आप जो आए तो इन होठों को मुस्कान मिली है,
आप जो आए तो दिल को एक नई जान मिली है,
मिली है हर खुशी बेपनाह और हमे एक नई पहचान मिली है॥
*************
रोमांटिक प्यार भरी शायरी
मेरी धड़कन हो तुम, मेरी साँसे हो तुम,
अगर जानना चाहते हो कि तुम क्या हो, तो सुनलो,
मेरी पहली ओर आखिरी मोहब्बत हो तुम॥
I Love You Forever
इसे भी पढ़े: प्यार पर 12 अनमोल विचार
मुझे नहीं किसी की ख्वाहिश,
तुम्हारा एहसास ही सब कुछ है,
तू ही है मेरे जीने की वजह,
तू ही दिन रात, और तू ही मेरा रब है॥
ज़िंदगी तेरी बाहों में गुजारने की चाहत है,
तेरी यादें हाथों में थामने की चाहत है,
तुम्हारे चेहरे के अलावा, ना कोई चेहरा है इन आँखों में,
बस तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने की चाहत है॥
I Love You So Much
खुदा की रहमत सारे संसार पर बरसे,
मेरे हिस्से की रहमत मेरे यार पर बरसे,
ए खुदा मुझे बना देना पानी,
अगर मेरा यार कभी प्यास से तरसे॥
I Love You So Much My Darling
Hindi Romantic Love Shayari
किस तरह से हम आपको दुआ दे,
जो आपके चहेरे पे मुस्कान खिला दे,
सिर्फ एक ही दुआ है हमारी उस रब से,
कि तारो की रौशनी से वो आपकी किस्मत चमका दे॥
*************
भीगी मौसम की खुश्बू इन हवाओ मे हो,
आपकी यादो का एहसास, इन फिज़ाओ मे हो,
यूँ ही रहे सदा, आप के होंठो पर मुस्कान,
इतना असर मेरी दुवाओ मे हो॥
*************
तू मेरा सपना, मेरा अरमान है पर,
शायद तू अपनी अहमियत से अनजान है,
मुझसे कभी रूठ मत जाना आप,
क्यूकी मेरी दुनिया आप के बिन सुनसान है॥
I Miss You So Much
मैं तोड़ लेता, अगर तू गुलाब होती
मैं जवाब बनता, अगर तू सवाल होती
सब जानते है, मैं नशा नही करता
मगर मे पी लेता, अगर तू शराब होती।
इसे भी पढ़े: प्यार भरी स्पेशल रोमांटिक शायरी एंड स्टेटस
Romantic love Shayari in Hindi
बड़ी गहराई से चाहा है तुझको,
बड़ी दुवाओ से पाया है तुझको,
तुझे भूलने की सोचु भी तो कैसे,
किस्मत की लकीरो से चुराया है तुझको॥
*************
सुन लो जो अगर तो एक बात कहूँ,
तेरे दिल को मैं अपनी कायनात कहूँ,
बसा कर तुझे अपनी जिस्मो जान में,
मोहब्बत को मैं अपनी हयात कहू॥
इन प्यार पर सुविचार, शायरी, स्टेटस को भी पढ़े:
Nice post sir, osm whatsapp status.
Very nice Shayari
Thank you