टॉप 10 Best Shayari on Smile in हिंदी

Best Quotes on Smile in Hindi
मुस्कान हैं ज़िन्दगी का अनमोल ख़जाना,
मुस्कान से बनता अपना जीवन सुहाना,
सफलता का यह सूत्र याद रखना,
चाहे कुछ हो जाये अपनी मुस्कान मत गवाना।
जीवन में मुश्किले हज़ार हैं,
फिर भी लबों पर मुस्कान हैं,
क्योकि जीना हर हाल में हैं तो,
मुस्कुराकर जीने में क्या नुकसान हैं।
इस प्यारे से दिल मे अरमान वही रखना
दुनिया की भीड मे पहचान वही रखना
प्यारे नही लगते जब उदास होते हो
अपने होंठो पे प्यारी मुस्कान वही रखना
छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर
जी ले अपनी जिंदगी खुशी की तलाश ना कर
तकदीर बदल जायेगी खुद ही मेरे दोस्त
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर
जिंदगी एक हसीन ख्वाब हैं
इसमे जीने की चाहत होनी चाहिये
गम खुद-ब-खुद ख़ुशी में बदल जायेगा
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
हिंदी बेस्ट शायरी एंड कोट्स ऑन स्माइल
हर रिश्ते मे विश्वास रहने दो
ज़ुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो
यही तो अंदाज है जीवन जीने का
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो
जिंदगी पल-पल ढलती हैं
जैसे रेट मुट्ठी से फिसलती हैं
शिकवे कितने भी हो हर पल
फिर भी हसते रहना क्योकि
ये जिंदगी जैसी भी हैं
बस एक बार ही मिलती हैं।
बिंदास मुस्कुराओं क्या गम हैं
जिंदगी में टेंशन किसको कम हैं
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम हैं
जिंदगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम हैं
ना हमे कोई राह आसान चाहिये
ना हमें कोई पहचान चाहिये
एक ही चीज मांगते हैं रोज ईश्वर से
अपनों के चेहरों पर हर पल मुस्कान चाहिये
खुश रहना मतलब यह नहीं की
सब कुछ ठीक हैं
इसका मतलब यह हैं कि
आपने दुखों से ऊपर उठ कर
जीना सीख लिया हैं
इनको भी पढ़े:
- टॉप 36 ज़िन्दगी बदलने वाली धाकड़ मोटिवेशनल शायरी कोट्स
- मुस्कुराहट पर प्यारी शायरी – बेस्ट मुस्कान कोट्स, स्टेटस, शायरी, पोएट्री
- फ्रेंडशिप डे शायरी, स्टेट्स, सुविचार, SMS, QUOTES, कथन
- टॉप 13 जावेद अख्तर साहब के सुविचार और शायरी
- टॉप 21 दोस्ती स्टेटस HINDI FRIENDSHIP STATUS
- TOP महाराणा प्रताप जयंती स्टेटस AND शायरी 2020
- गुलजार साहब की मशहूर शायरी