Promise Day Quotes Image in Hindi
हैप्पी प्रॉमिस डे कोट्स शायरी
Promise Day मतलब एक वादा करने का दिन। हर कोई अपने प्यार से एक दूसरे से साथ निभाने का वादा करता हैं। कभी साथ ना छोड़ने का वादा।
प्रॉमिस डे, वेलेंटाइन डे के चार दिन पहले 11 फरवरी को मनाया जाता हैं।
तो चलिए आपके लिए लाए हैं इस प्रॉमिस डे पर बेहतरीन Promise Day Shayari in Hindi, Promise Day Shayari for Lover, Promise Day Status Hindi me, Promise Day Hindi Quotes, Promise Day Hindi wishes, Happy Promise Day best Status in Hindi लेकर आये है। जिन्हें आप अपने प्यार से वादा करते हुए बोल सकते है या उनके साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है।
हैप्पी प्रॉमिस डे के कोट्स शायरी स्टेटस मैसेज शुभकामना संदेश
तुम्हें छोड़कर कभी ना जाऊंगा
वादा है मेरा जितने वादे किए थे
वो सब वादे निभाऊंगा
जिस तरह प्यार
इजहार के बिना अधूरा है
वैसे ही हर रिश्ता
वादे के बिना अधूरा है
हमेशा रहेगा साथ मेरा तुम्हारा
प्रॉमिस डे के दिन
तुमसे यही है वादा मेरा
तुम्हारे साथ जीने का
है मेरा इरादा
तुम भी साथ निभाओगी
करो मेरे से ये वादा
इस प्रोमिस डे के दिन
एक छोटा सा करो वादा
मुझसे कभी ना बिछड़ने का
तुम पक्का करो इरादा
आज तुम्हें पाने का इरादा करता हूं
तुम मेरी हो ना हो
मैं हमेशा तुम्हारा रहूंगा, यह वादा करता हूं
हर तूफान से भीड़ जाऊंगा
हर आंधी से अड़ जाऊंगा
वादा हैं मेरा, तुझे पाने के लिए
उस भगवान से भी लड़ जाऊंगा
मै अब हर पल
तेरी नाम की आहें भरता हूं
तुम्हें हमेशा खुश रखने का
मैं तुम्हारे से वादा करता हूं
तुझसे प्यार करने का
तुझे हमेशा खुश रखने का
मेरा इरादा भी है और तुमसे वादा भी है
दिन बदलेगा
महीने बदल जाएंगे
वक्त भी बदल जायेगा
लेकिन तुमसे वादा निभाने काH
मेरा वादा कभी नहीं बदलेगा
मैं वादा करता हूँ कि
तेरी हर खुशी के लिए
अपनी जान निसार कर दूंगा
तेरी हर मंजिल का रास्ता बन जाऊंगा
तुमसे इतना प्यार करूँगा कि
सात जनम भी कम पड़ जाएंगे मेरे यार के लिए
विश यु हैप्पी प्रॉमिस डे
ये वादा हैं मेरा तुमसे
चाहे तुम मेरी हो ना हो
मैं हमेशा तुम्हारा रहूंगा
डार्लिंग वादा करो की
कभी ज़िन्दगी में साथ नहीं छोड़ोगे
कभी बुरे वक़्त में कभी मुंह नहीं मोड़ोगे
वादा करो डार्लिंग कि तुम
कभी मेरा दिल नहीं तोड़ोगे
सोचा था ना किसी से करेंगे दोस्ती
ना करेंगे किसी से वादा
पर क्या करें मिला इतना प्यारा दोस्त कि
करना पड़ा दोस्ती का वादा
Happy Promise Day
इस प्रॉमिस डे पर मैं वादा करता हूँ कि
हमेशा तुझको खुश रखूंगा
कोई भी गम तेरे पास न आने दूंगा
तेरी हर ख्वाहिश पूरी करूँगा
मेरी डार्लिंग, तुझे मेरे दिल मे बस के रखूंगा
Happy Promise Day
तेरी चाहत को
अपनी चाहत बनाऊंगा
तुम्हे इतना प्यार करता हु
और हमेशा करता रहूंगा
Happy Promise Day
I love you darling
करो मेरे से वादा आज प्रॉमिस डे पर
दिल कभी मेरा न दुखाओगे
छोड़ के मेरे को कभी न जाओगे
खुशी और गम में साथ निभाओगे
क़सम इस दिल की
क़सम इन साँसों की
क़सम हैं मेरे प्यार की
मैं तुम्हे हर पल चाहूंगा
Happy Promise Day
तुमसे वादा हैं कि मैं सारे वादे निभाउंगा
कसम की कसम हैं कसम से
हमको प्यार हैं सिर्फ तुमसे
ना समेट सकोगी तुम जिसे क़यामत तक
तुम्हारी कसम टीमहे इतना प्यार करते हैं
उनका वादा हैं कि वो लौटकर आएंगे
इसी उम्मीद में जीये जा रहे
वादा हैं ये तुमसे मेरे सनम
मुझे तेरी धड़कनो की कसम
जब तक मुझमे हैं दम
यह प्यार न होगा कम
किया वादा तुमने आने का
लेकिन निभाना तुम भूल गए
आग लगा कर मेरे दिल में
उसे तुम निभाना भूल गए
दोस्तो, प्रॉमिस डे पर आप सबको ये Promise Day कोट्स शायरी स्टेटस कैसे लगे, कमेंट के द्वारा जरुर बताए और इन Promise Day hindi Quotes Shayari को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर जरुर करे
इन प्रेरणादायक लेख को भी पढ़े: