माँ के ऊपर शायरी Quotes on Mother in Hindi
Mothers Day Hindi Shayari, Status, Quotes
मां की ममता का कोई मोल नहीं
मां के प्यार को कौन भुलाये
मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए
Happy Mother’s Day
मां तुम पर जाऊं मैं वारी
नौछावर कर दू मैं अपनी जिंदगी सारी की सारी
तुम लगती हो मुझे सबसे प्यारी
तुम हो प्यार की देवी तुम्हारे साथ रहना है मुझे हमेशा
हैप्पी मदर्स डे
इसे भी पढ़े: माँ के ऊपर अनमोल वचन
किस तरह बताऊ कैसे जी रहे हैं हम
चाहता हूं गले तुझे लगाना,
चाहता हूं वापस लौट के आना
लेकिन भेज रहा हूं प्यार इस मैसेज में, मेरी प्यारी माँ
Happy Mother’s Day
मां के बिना जिंदगी वीरान होती है
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती हैं
जिंदगी में मां का होना जरूरी है
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है
हैप्पी मदर्स डे
जी चाहता हैं वक्त से कुछ और पलो को में चुरा लूँ
मां की गोद में सर रखकर कुछ पल सुकून के बिता लूँ
दुनिया के संग भागते भागते थक गया हूं मैं
तेरी ममता की छांव तले थोड़ी देर निराशा को मिटा लूँ
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ
Happy Mother’s Day
Mothers Day Status in Hindi with Images
वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती हैं
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती हैं
हैप्पी मदर्स डे
Mothers Day Massage in Hindi
गर्लफ्रेंड कभी दोस्त नहीं बन सकती
पर मां बहुत अच्छी दोस्त बन के
हमारे सुख दुख में साथ दे सकती हैं
और हर वक्त साथ खड़ी होती है
हैप्पी मदर्स डे
जरा सी चोट लगे तो आंसू बहा देते हैं
अपनी सुकून भरी गोद में हमको सुला देती है
होते हैं खफा हम जब तो दुनिया को भुला देती है
मत गुस्ताखी करना लोगों उस मां से
क्योंकि जब वह छोड़ कर जाती है तो घर को कब्रिस्तान बना देती हैं
हैप्पी मदर्स डे
हर एक की जिंदगी में
सच्चा प्यार
सच्चा आशीर्वाद
सच्ची दुआ
सच्चा बलिदान
सिर्फ मां के हाथों से ही मिलते हैं
हैप्पी मदर्स डे
हर मां को सलाम.. आपके प्यार, ममता, स्नेह और त्याग को सलाम
और आपका साया हमेशा हम सबको आशीर्वाद देता रहे
हैप्पी मदर्स डे
Mothers Day Wishes in Hindi
हाथ जलाकर रोटी बनाती है माँ और
नादान बच्चे सब्जियों पर रूठ जाते हैं
आई लव यू माँ
हैप्पी मदर्स डे
माँ ऐसा शब्द है जो एक बच्चा
सबसे पहले बोलना सीखता है
आप जैसा प्यारा कोई नहीं हैं माँ
आई लव यू फॉरएवर माँ
अपने छोटे छोटे राज जिसको मैं बता सकूं
अकेली तुम हो मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
जब भी आए मुश्किल, तुम हाथ थाम रास्ता दिखाती हो
चेहरे पर हैं क्या लिखा, जो बिन बताए पढ़ सके, वह तुम ही हो मां
तू मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो
Happy Mother’s Day
लोग मंदिर, मस्जिदों में जन्नत तलाश करते हैं
फुर्सत नहीं होती की माँ के कदम चुम लें
हैप्पी मदर्स डे
पहली सीढ़ी जीवन की माँ ही होती है
बगिया की डाली को सहारा मां ही देती हैं
तुम ही हो जिसे मैंने हर समय अपने साथ पाया
आई लव यू माँ
मां है मोहब्बत का नाम
मां को हजारों सलाम
कर दे फिदा जिंदगी,
आए जो बच्चों के काम
Happy Mother’s Day
हजारो फूल चाहिए, एक माला बनाने के लिए,
हजारों दीपक चाहिए, एक आरती सजाने के लिए
हजारों पानी की बुँदे चाहिए, समुद्र बनाने के लिए,
पर “माँ “अकेली ही काफी है,बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए
Happy Mothers Day
मेरी चाहत का जो जहाँ हैं
वो मेरी माँ हैं
मेरी जमीन का जो आसमां हैं
वो मेरी माँ हैं
मेरा सबकुछ जिसके नाम हैं
वो मेरी माँ हैं
हंसी मेरी जिसके वजूद से हैं
वो मेरी माँ हैं
Happy Mother’s Day
Mothers day Hindi Emotional Shayari
फूल में जिस तरह खुशबू अच्छी लगती हैं
मुझको उसी तरह मेरी माँ अच्छी लगती हैं
खुदा सलामत रखे और खुश रखे मेरी माँ को
सारी दुआओं में मुझे ये दुआ अच्छी लगती हैं
Happy Mother’s Day
दास्तान मेरे लाड प्यार की
बस एक हस्ती के इर्द गिर्द घूमती हैं
प्यार जन्नत से इसलिए हैं मुझे
क्योकि ये मेरी माँ के कदम चूमती हैं
Happy Mother’s Day
प्यार करना कोई तुम से सीखे
दुलार करना कोई तुम से सीखे
तुम हो ममता की मूरत
दिल में बिठाई हैं मैंने यही सूरत
मेरे दिल का बस यही हैं कहना
ओ माँ तुम बस ऐसे ही रहना
हैप्पी मदर्स डे
Mothers Day Shayari in Hindi
माँ तो जन्नत का फूल हैं
प्यार करना उस का उसूल हैं
दुनिया की मुहब्बत फज़ूल हैं
माँ की हर दुआ क़ुबूल हैं
माँ को नाराज़ करना इंसान तेरी भूल हैं
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल हैं
Happy Mother’s Day
ज़िन्दगी की पहली शिक्षक माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्योँकि,
ज़िन्दगी देने वाली भी माँ.
Happy Mother’s Day
माँ तेरी याद सताती है मेरे पास आ जाओ,
थक गया हूँ मुझे अपने आँचल में सुलाओ,
उँगलियाँ फेर कर मेरे बालों में,
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ
Happy Mother’s Day
Mothers Day Shayari in Hindi
ऐ मेरे मालिक
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान मे जगह दी,
तू उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे “नौ” महीने अपनी कोख में जगह दी
Happy Mother’s Day
तेरे बिना मैं ये दुनिया छोड़ तो दूँ
पर उसका दिल कैसे दुखा दूँ
जो रोज़ दरवाजे पर खड़ी कहती है
“बेटा घर जल्दी आ जाना”
दिन भर काम के बाद
पापा पूछते है कि कितना कमाया?
पत्नी पूछती है कितना बचाया?
बेटा पूछेगा क्या लाया?
लेकिन माँ ही पूछेगी बेटा कुछ खाया?
Happy Mother’s Day
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है
Happy Mother’s Day
पूछता है जब कोई मुझसे कि
दुनिया में मोहब्बत अब बची है कहाँ..?
मुस्कुरा देता हूँ मैं
और याद आ जाती है “माँ”
Happy Mother’s Day
माँ जो भी बनाये उसे बिना नखरे किये खा लिया करो
क्योकि दुनिया में ऐसे लोग भी है
जिनके पास या तो खाना नहीं होता या माँ नहीं होती
इन्हे भी पढ़े:
- ज़िन्दगी बदल जाएगी रोज सुबह करे ये काम
- ध्यान(मेडिटेशन) करने के आसान तरीके
- ज़िद जरूरी है जीतने के लिए
- यह सीख लो जिंदगी में ताबड़तोड़ सफलता मिलेगी
- अपनी ग़लती को स्वीकार करने के 5 जबरदस्त फायदे
- 8 चीज़े जो आप कंट्रोल कर सकते हो
- सर्वश्रेष्ठ 25 नफ़रत(HATE) पर अनमोल विचार- आपको नफरत करना भूला देंगे
- TOP 17 बिक्रम चौधरी के अनमोल विचार
- मुकेश अंबानी के अनमोल विचार – MUKESH AMBANI QUOTES IN HINDI
- टॉप 13 आनंद महिंद्रा के अनमोल विचार
- माइकल जॉर्डन के पावरफुल कोट्स
- स्टीव जॉब्स के सर्वश्रेष्ठ 10 सुविचार
- सिंगर रिहाना के हिंदी कोट्स
- इरफान खान के 10 हिंदी कोट्स
- पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के 24 सुविचार