हैप्पी मकर संक्रांति 2023: मकर संक्रांति के शुभकामना संदेश, कोट्स, मैसेज, शायरी

मकर संक्रांति की शुभकामनाएं Makar Sankranti Quotes in Hindi

हैप्पी मकर संक्रांति

पाए आप जीवन मे सारी कामयाबी
टूटे कभी ना डोर विश्वास की
जैसे पतंग छुए ऊँचाइयाँ आसमान की।
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

मस्ती में तन, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
जैसे गुड में मीठापन
हम होकर साथ उड़ाएं पतंग
और भर दे आसमान में अपने रंग
हैप्पी मकर संक्रांति

ये मकर संक्रांति
सबके लिए तिल-गुड़ जैसी मीठी
और पतंग जैसी ऊंचाईंया
और उड़ान लेकर आए
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

हैप्पी मकर संक्रांति

आपकी जिंदगी खुँशियो से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना

तिल पकवानो की मिठास अपनी ज़िन्दगी में भरिये
पतंगों की तरह आसमान छूती बुलंदी पाइए
और अपनी मेहनत की डोर से अपनी बुलंदी को सम्भाल कर रखिये।
मकर संक्रांति की शुभकामनाये

हैप्पी मकर संक्रांति

मीठे गुड़ में मिल गए तिल
उडी गई पतंग और खिल गए दिल
हर पल खुशी और हर दिन शांति
आप बधाई हो यह मकर संक्रांति
विश यू हैप्पी मकर संक्रांति

ऊँची पतंग सी अपनी ऊँची उड़ान होंगी
जब भी आसमान की और देखोगे तुम दोस्तों
इस जहाँ में अपनी मंजिले तमाम होगी
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

तिल और गुड़ की मिठास
आसमां में कुलांचें मारती पतंगों की आस
इस संक्रांति आपके जिंदगी में ऐसा हो उल्लास

काट ना पाए कोई पतंग आपकी
छूटे ना कभी डोर विश्वास की
छुए आप जीवन की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छुएं ऊंचाइया आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

पतंगों का नशा
मांझे की धार
सर्दी की मार
फिर भी दिल बेकरार
मुबारक हो आपको ये पतंगों का त्योहार
हैप्पी मकर संक्रांति

खुशियों की आई बहार
पतंग उड़ाने की चढ़ी खुमार
मुबारक हो आपको ये पतंगों का त्योहार

पल-पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटो से सामना
जिंदगी में हो खुशियां भरपूर
मकर संक्रांति की शुभकामना

मकर सक्रांति के दिन उगते हुए सूर्य से आपके जीवन का सारा अंधकार छंट जाए, ओर ज्ञान और प्रकाश से आपका जीवन दिव्य ओर उज्ज्वल हो जाये।

ऊँची पतंग सी अपनी ऊँची उड़ान हो
मकर सक्रांति की शुभकामनाएं

इन प्रेरणादायक लेख को भी पढ़े: