ज़िन्दगी पर हिंदी प्रेरणादायक कहानी
एक अमीर आदमी था। उसने कड़ी मेहनत करके ढेर सारी दौलत इक्कठी की। ताकि उसके रिटायर होने के बाद भी ऐशो आराम से रह सके।
लेकिन इसी बीच यमदूत जी आ गए और वो बोले, “सेठ जी, आपका समय अब समाप्त हो गया हैं आपको मेरे साथ चलना होगा।”
सेठ ने सोचा कि मैं बहुत अमीर आदमी हूँ, तो ठीक हैं, मैं कुछ समय खरीद लेता हूँ यमदूत से, चाहे कितनी भी कीमत लगे।
सेठ से यमदूत से बोलै तो यमदूत ने साफ़ मना कर दिया। काफी समय तक मिन्नते करने के बाद भी यमदूत टस से मस नहीं हुआ।
आखिरकार सेठ ने लास्ट प्रस्ताव रखा कि मेरी सारी दौलत ले लो और मुझे मेरी ज़िन्दगी का एक घंटा दे दो। ताकि मैं प्रकृति की तारीफ कर सकू और मैं अपने घरवालों और दोस्तों के साथ कुछ वक्त बीता सकू क्योकि मैं उनसे बहुत समय से मिला नहीं हूँ।
लेकिन यमदूत ने फिर मना कर दिया।
आखिर में, सेठ ने यमदूत से कहा कि मुझे केवल एक मिनट दे दो ताकि मैं एक गुडबाय नोट लिख सकू। यमदूत ने ये बात मान ली और एक मिनट का समय दे दिया
उसने नोट लिखा-
“अच्छा समय बिताओ, जो तुम्हे मिला हैं। अपनी सारी दौलत से अपनी ज़िन्दगी का एक घंटा भी नहीं खरीद सका। तो तुम कमाने के साथ साथ अपनी ज़िन्दगी पूरी तरह से जिओ। अपने दिल की सुनो। अपने चारो ओर एक बेहतर वातावरण का निर्माण करो। अपने ज़िन्दगी के हर मिनट को ज़िंदादिली से जिओ।”
Read more Hindi Stories