पॉपुलर 17 कोट्स जो आपकी जिंदगी बदल देगी

बेस्ट पॉपुलर हिंदी कोट्स

ज़िद करना सीखो
जो नहीं है अपने मुकद्दर में
उसे हासिल करना सीखो।

तुम निराश मत हो
कमजोर तेरा वक्त है…तू नहीं।

वहां खामोश रहना ही अच्छा है
जहां दो कौड़ी के लोग
अपनी हैसियत के गुण गाते हो।

जिन्हें उड़ान भरने का शौक होता है
उन्हें गिरने का खौफ नहीं होता।

मत यकीन कर हाथो की इन लकीरो पर
क्योकि किस्मत तो उनकी भी होती है
जिनके हाथ ही नहीं होते।

एक सपने के टूट कर
चकनाचूर होने के बाद
दूसरा सपना देखने के हौसले को ही
जिंदगी कहते हैं

बेस्ट मोटिवेशनल अनमोल विचार

अगर ना हो संघर्ष और
ना हो तकलीफ
तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है
अगर आग लगी हो सीने में।

लोग बाहर की चुनौतियों के कारण नहीं
अपने अंदर की
कमजोरियों के कारण हारते हैं

इंसान खुद की नजर में
सही होना चाहिए
दुनिया तो भगवान से भी दुखी है

जमीन पर बैठा क्यों आसमान देखता है
तू पंख खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है

जिंदगी बदलने वाली शायरी

जो मंजिलों को पाने की चाहत रखते हैं
वो महासागर में भी पत्थर के पुल बना देते हैं

कामयाबी की लड़ाई तो
अकेले ही लड़नी पड़ती है
जीतने के बाद तो सैलाब उमड़ेगा।

मुश्किल नहीं है कुछ भी इस दुनिया में
तू चिंता ना कर
ख्वाब बदलेंगे हकीकत में
तू ज़रा कोशिश तो कर

जहाँ हमारा स्वार्थ खत्म होता हैं
वही से तो हमारी
इंसानियत का आरम्भ होता हे।

अपनी कीमत उतनी ही रखो
जितनी अदा हो सके
अनमोल हो गए तो तन्हा हो जाओगे

सारे सबक किताबों में नहीं मिलते
कुछ सबक
जिंदगी भी सिखलाती हैं।

जो वक्त के साथ बदल जाता हैं
वही आगे बढ़ता है।

Read more powerful quotes in HIndi:

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे