जावेद अख्तर साहब की चुनिंदा शायरी

जावेद अख्तर के अनमोल विचार
अगर दुसरो के जोर पर उड़कर दिखाओगे,
तो अपने पैरों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।
अक्लमंद वो होता है जो तजुर्बे से सीखता है।
उससे ज्यादा अक्लमंद वो होता है,
जो दूसरों के तजुर्बों से सीखता है
सँवरना ही है तो किसी की नजरों में संवरिये,
आईने में खुद का मिजाज नहीं पूछा करते।
सबका खुशी से फासला एक कदम कम है
हर घर में बस एक ही कमरा कम हैं
जावेद अख्तर के अनमोल वचन एवं शायरी
क्यूँ डरें
जिंदगी में जाने क्या होगा?
कुछ ना होगा,
तो तजुर्बा तो होगा
अगर आप जिंदा हैं तो
आपको वक्त के साथ बदलना चाहिए।
दिनों में तुम अपनी बेताबियां लेकर चल रहे हो
तो जिंदा हो तुम।
नजर में ख्वाबों की बिजलियाँ लेकर चल रहे हो
तो जिंदा हो तुम।
जो अपनी आंखों में है हैरानियां लेकर चल रहे हो
तो जिंदा हो तुम!
मैं दुश्मनों से भी खुद्दारी की उम्मीद करता हूँ
सर किसी का भी हो
कदमों में अच्छा नहीं लगता
उनकी चिरागो में तेल ही कम था
क्यों गिला फिर हम हवा से करे
हमको उठना तो मुंह अंधेरे था
लेकिन एक ख्वाब हमको घेरे था
Javed Akhtar Hindi Quotes & Shayari
जो भी मैंने काम किया है, वो मेने दिल के करीब से ही किया है। जो काम मेरे दिल के करीब नहीं था, उसको मैंने कभी किया ही नहीं।
Javed Akhtar
मैंने अपने प्रोफेशनल जिंदगी में कोई ऐसा काम नहीं किया या एक ऐसी लाइन नहीं लिखी या एक ऐसा गीत नहीं लिखा जो मेरा अंतर्मन मुझे इजाजत नहीं देता हो। भले ही मुझे फिल्में छोड़नी पड़ी हो।
Javed Akhtar
जो मुसलमान भारत को तबाह करना चाहते हैं, वह बस एक बार पाकिस्तान घूम कर आ जाये, वापस आने के बाद वह इस देश की मिट्टी को चूमने लगेंगे।
Javed Akhtar
इन हिंदी कोट्स को भी पढ़ें: