महाकाल/भोलेनाथ के पॉवरफुल ऐटिट्यूड स्टेटस

Bholenath Status in Hindi

आप यहां पर पाएंगे MAHAKAL STATUS IMAGES, SMS, ATTITUDE SHAYARI IN HINDI | Mahakal Attitude Status | Jai Mahakal Status in Hindi Language Mahakal Attitude Status |महाकाल स्टेटस हिंदी में | Mahakal Attitude Status | Mahadev Quotes & Shayari | जय महाकाल स्टेटस।

Mahadev Quotes, Shayari and Status

राजनीति नहीं,
सब के दिलों पर
राज करने की इच्छा है
यही मेरे गुरु
महाकाल की शिक्षा हैं।

दिल में ना जाने कैसे
आपके लिए इतनी जगह बन गई
पहले दीदार की
एक छोटी सी उम्मीद
मेरे जीने की वजह बन गई

हँस के मैं पी लू भांग का प्याला
मुझे किसकी फिक्र हो जब
मेरे साथ हो त्रिशूल वाला

गूंजे ये गगन सारा
सागर छोड़े अपना किनारा
झूम उठे ये जहां सारा
जब गूंजे महाकाल का नारा

जब भी मैं
बुरे हालात में घबराता हूं
तब मेरे भोले की आवाज आती हैं
ठहर में आता हु

महाकाल के दरबार में
दुनिया बदल जाती है
उनकी रहमत से
हाथों की लकीर बदल जाती है
जो भी लेता है
दिल से महाकाल का नाम
एक पल में उसकी तकदीर बन जाती है

चिल्लम चरस के नाम पर
मत कर बदनाम
रे दोस्त महादेव को
महाकाल ने जहर पिया था
गांजा चरस नहीं

धूप में अगर चल रहा हूं तो
महाकाल तेरी छाया है
सिर्फ तेरी भक्ति ही सच्ची हैं
बाकी सब मोह माया है

नहीं झुकूंगा अधर्म के आगे
शौर्य का अखंड भाग हूं
जला दे जो अधर्म की रूह को
उन्ही महाकाल का दास हूं।

जहां पर लोगों की
नवाबी खत्म होती है
वहीं से महाकाल के भक्तों की
बादशाही शुरू होती है

जो बंधन में है
वह जीव हैं
और जो बंधन मुक्त हैं
वह शिव हैं

हनुमान के सीने में
श्री राम मिलेंगे
मेरा सीना चीर के देखो
मेरा बाबा महाकाल मिलेंगे

वह समय की चाल है
वह भक्तों की ढाल है
जो पल में बदल दे
इस सृष्टि को वह बाबा महाकाल है

बोल कर एक भक्त के दर पर
काल आ गया
भक्तों की जुबां पर
उस महाकाल का नाम आ गया
सुनकर नाम महाकाल का
काल भी बेहाल हो गया

ना सुबह की फिकर
ना शाम का पता
खयालों में छाया
सिर्फ मेरे महाकाल का नशा

खौफ फैला देना नाम का
कोई पूछे तो बोल देना
भक्त लौट आया है महाकाल का

महाकाल तेरे भक्तों की तो
जिंदगी निराली है
हमारे लिए हर दिन होली
औऱ हर रात दीवाली हैं

बहुत खूबसूरत हैं
मेरे ख्यालों की दुनिया
मेरे महाकाल से शुरू
और महाकाल पर ही खत्म

हमने तो खुद को
महाकाल के श्री चरणों में रख दिया
हमारी दुनिया ही महाकाल है
बस इतना हमने समझ लिया

पहचान बताना हमारी आदत में नहीं
लोग तो चेहरा देखकर ही बोल देते हैं
अरे यह तो महाकाल के भक्त हैं

कहते हैं कि अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो
किस्मत अच्छी नहीं होती
लेकिन हम तो कहते हैं
सर पर महाकाल का हाथ हो तो
इन लकीरों की जरूरत ही नहीं

रोती हुई आंखों को
मेरे महाकाल ही हंसाते हैं
जब कोई भी नहीं आता
मेरे महाकाल ही आते हैं

किसी ने हमसे कहा
इतने खूबसूरत नहीं हो तुम
हमने भी कहा
महाकाल के भक्त हैं
खूंखार ही अच्छे लगते हैं

इनको भी पढ़े:

This Post Has One Comment

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे