प्यार भरी स्पेशल रोमांटिक शायरी एंड स्टेटस

सुन लो जो अगर तो एक बात कहूँ,
तेरे दिल को मैं अपनी कायनात कहूँ,
बसा कर तुझे अपनी जिस्मो जान में,
मोहब्बत को मैं अपनी हयात कहू॥

तुम्हारी धड़कनो से है रिश्ता हमारा,
तुम्हारी साँसों से है नाता हमारा
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
तुम्हारी यादों के सहारे है जीना हमारा॥
I love You so Much
इसे भी पढ़े: गुलजार साहब की मशहूर शायरी
प्यार भरी रोमांटिक शायरी
आपको याद करना आदत बन गई है,
आपका खयाल रखना फितरत बन गई है,
आपसे मिलना मेरी चाहत बन गई है,
आपको प्यार करना मेरी किस्मत बन गई है॥
I love You Sweetheart

मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूँ प्यार भी तुम हो और जूनून भी तुम हो,
अब अहसास तुम हो, तो जिंदगी भी तुम ही हो॥
इसे भी पढ़े: प्यार में पड़े व्यक्ति के लिए प्यारे प्यारे कथन

Beautiful Romantic Love Shayari in Hindi
हर शाम से तेरा इज़हार किया करते है,
हर ख्वाब मे तेरा दीदार किया करते है,
दीवाने है हम तेरे,
जो हर वक़्त तुमसे मिलने का, इंतज़ार किया करते है॥
I Miss You so Much

यादो में मेरी तुम हो या मुझमे ही तुम हो,
ख्यालो में मेरे तुम हो या मेरे ख्याल ही तुम हो,
दिल मेरा धड़क धड़क के पुछे बार बार एक ही बात,
मेरी जान में तुम हो या फिर मेरी जान ही तुम हो॥
I love You जान
इसे भी पढ़े: प्यार पर 12 अनमोल विचार
प्यार पर धाकड़ शायरी
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया न करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
ख़्वाबों में आ कर यूँ सताया न करो॥

दास्तान तुम्हारे प्यार की हमने अपने दिल में लिखी है,
न थोड़ी न बहुत, बे-हिसाब लिखी है,
कभी किया करो हमे भी, अपनी दुआओं में शामिल,
हमने अपनी हर साँस तुम्हारे नाम लिखी है॥
Romantic Shayari in Hindi for Girlfriend and Boyfriend
तेरे हाथ की मैं वो लकीर बन जाऊं,
में तेरा मुक़दर, तेरी तक़दीर बन जाऊं,
मैं तुम्हे इतना चाहूँ कि, तू भूल जाए हर रिश्ता,
मैं ही सिर्फ़ तेरे हर रिश्ते की, तस्वीर बन जाऊं,
तू आँखें बंद करे तो मैं ही आऊं नज़र,
इस तरह मैं तेरे हर ख्वाब की रचना बन जाऊं॥
I love You so Much Darling

इतना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा,
हर दिल दीवाना है तुम्हारा,
लोग कहते हैं चाँद का टुकड़ा हो तुम,
लेकिन हम कहते हैं, चाँद टुकड़ा है तुम्हारा॥
मैं आदत हूँ उसकी, वो ज़रूरत हैं मेरी,
मैं फरमाइश हूँ उसकी, वो इबादत है मेरी,
कैसे निकाल दूँ इतनी आसानी से, उसे अपने दिल से,
मैं ख्वाब हूँ उसका, वो हक़ीकत हैं मेरी॥
इसे भी पढ़े: स्पेशल रोमांटिक प्यार भरी शायरी, स्टेटस
ज़िंदगी में आपके आ जाने से, हर मुकाम मिला है हमको,
लगता है जैसे किस्मत का, छलकता जाम मिला है हमको,
भर दिया आपने हमारी ज़िंदगी को मोहब्बत से इतना,
लगता है जैसे खुदा से मांगी दुआ का, अंजाम मिला है हमको॥
रोमांटिक प्यार भरी शायरी

हमारी ज़िंदगी, हमारी साँस बन गये हो तुम,
खूबसूरत मोहब्बत का एहसास बन गये हो तुम,
हमे ज़रूरत है साँसों से ज्यादा तुम्हारी,
क्योकि हमारी ज़िंदगी का एक खास हिस्सा बन गये हो तुम॥
आपने ज़िंदगी में आकर, सजाई है ज़िंदगी हमारी,
कर के बेपनाह प्यार, हर चाहत पूरी की हमारी,
ज़िंदगी में जो मिली थी खुशिया आपके आने से,
अपनी मोहब्बत से हर पल, आपने बढ़ाई है वो खुशिया हमारी॥
इन सुविचार, शायरी, स्टेटस को भी पढ़े:
- टॉप इश्क़ कोट्स, शायरी-BEST ISHQ QUOTES IN HINDI
- टॉप 36 ज़िन्दगी बदलने वाली धाकड़ मोटिवेशनल शायरी कोट्स
- मुस्कुराहट पर प्यारी शायरी – बेस्ट मुस्कान कोट्स, स्टेटस, शायरी, पोएट्री
- फ्रेंडशिप डे शायरी, स्टेट्स, सुविचार, SMS, QUOTES, कथन
- टॉप 13 जावेद अख्तर साहब के सुविचार और शायरी
- टॉप 21 दोस्ती स्टेटस HINDI FRIENDSHIP STATUS
- गुलजार साहब की मशहूर शायरी