टॉप 21 दोस्ती स्टेटस Hindi Friendship Status

बेस्ट दोस्ती स्टेटस एंड मैसेज

कहते हैं किसी इंसान को जानना हो तो उसके दोस्तों को जानिए। क्योकि एक व्यक्ति अपने विचारो के अनुरूप ही दोस्त बनाता हैं। और अपने दोस्तों से भी अपनी पहचान क्या पता लग जाता हैं।

पूरी दुनिया में फ्रेंडशिप डे अगस्त माह के पहले सप्ताह के रविवार को मनाया जाता है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे को आप लोगों के लिए खास बनाने के लिए हम हैप्पी फ्रेंडशिप डे स्टेटस, मैसेज और ग्रीटिंग लेकर आये है, जिन्हें आप हैप्पी फ्रैंडशिप डे के मौके पर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं:

हैप्पी फ्रेंडशिप डे स्टेटस

हैप्पी फ्रेंडशिप डे स्टेटस

हमारी दोस्ती गणित के ज़ीरो जैसी है,
जिसके साथ भी रहेंगे
उसकी कीमत बढा देंगे।

अपनी यारी का बस इतना सा उसूल है,
जो तू कबूल है
तो तेरा सब कुछ कबूल है।
Happy Friendship Day

हैप्पी फ्रेंडशिप डे स्टेटस

अपना तो कोई दोस्त नही है
सब साले कलेजे के टुकडे है

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त
दोस्त मिलता है बड़ी किस्मत से

दोस्तों की यारी में
कभी कोई रूल नहीं होता है और
ये सिखाने वाला कोई स्कूल नहीं होता
Happy Friendship Day

Style ऐसा करो कि दुनिया देखती रह जाये,
और दोस्ती ऐसी करो कि दुनिया सुलगती रह जाए।

दोस्ती ऐसी हो कि
दोस्त धड़कन में बस जाए
सांस भी लू तो
खुशबू मेरे यार की आये।

हमारी और तुम्हारी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
नौकरी करो आप और सैलरी हमारी हो।

फर्क तो अपनी अपनी सोच का है
वरना दोस्ती भी
मोहब्बत से कम नही होती।

यारा तेरी यारी को मेने तो खुदा माना,
याद करेगी दुनिया तेरा मेरा अफसाना।

वक्त की यारी तो
हर कोई करता है मेरे दोस्त
मजा तो तब है
जब वक्त बदल जाये पर यार ना बदले।

दोस्ती में दोस्त
दोस्त का ख़ुदा होता है
महसूस तब होता है जब दोस्त
दोस्त से जुदा होता है।

सच्चा दोस्त वो होता है
जो तब भी हमारा साथ देता है
जब सब साथ छोड देते है।

तुझे बार-बार इसलिए समझाता हूँ मेरे दोस्त
तुझे टूटा हुआ देखकर
मैं खुद भी टूट जाता हूँ

ये दिल दोस्ती की धडकन है
जब तक मेरा यार सलामत रहेगा
तब तक ये धडकता रहेगा।

सलामत रहे तेरी-मेरी ये सुपर दोस्ती
अगर कोई आया बीच तो
तोड़ देंगे उसकी बत्तीसी।

बेवजह है तभी तो दोस्ती है मेरे यार
वजह होती तो यह व्यापार होता

मामूली ही थे हम तो
किसी कोयले के टुकड़े की तरह
मिले दोस्त ऐसे की
उनकी दोस्ती ने हीरा बना दिया

इस दुनिया का एक ही नियम है
प्यार साथ दे ना दे
पर यार जरूर साथ देते हैं।

भले ही अपने जीगरी दोस्त कम हैं
पर जितने भी है एटम बम हैं।
Happy Friendship Day

दोस्ती कभी स्पेशल लोगो से नही होती हैं
जिनसे भी दोस्ती हो जाती है
वो लोग ही स्पेशल हो जाते है
Happy Friendship Day

इन शायरी को भी पढ़े:

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे