Best Attitude Status In Hindi
माना कि तेरी एक आवाज से भीड़ जमा हो जाती है लेकिन
हम भी कुछ कम नहीं
हमारी एक आवाज से पूरी भीड़ बिखर जाती है
****
शेर खुद अपनी ताकत से राजा होता है
जंगल में कोई वोटिंग नहीं होती, उसे राजा बनाने लिए
****
इसे भी पढ़े: पावरफुल एटीट्यूड स्टेटस Best Hindi attitude status
प्यार से मांग लो तो जान भी हाजिर,
वरना तलवार से इतिहास लिखना हमारी परंपरा है
****
मैंने कभी ईंट का जवाब पत्थर से नहीं दिया
बस वही ईंट वापस दे मारी
पत्थर ढूंढने में कौन टाईम खराब करें
****
हाथ में घड़ी कोई भी हो
लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
****
तेरी फोटो देख कर जमाना रुक जाता है
पर मेरी फोटो देख कर जमाना झुक जाता है
****
शुक्र मान कि मैंने तेरे से कभी मुलाकात नहीं की
वरना तेरे दिल को तो तेरे खिलाफ कर देता
****
एटीट्यूड की बात मत कर पगले
वो तो बचपन से है
पैदा हुआ तो 2 साल तक किसी से बात नहीं करी
****
मैं अपने घर के संस्कारों को मानता हूं
वरना तुझे कब की तेरी औकात दिखा दी होती
****
मैं लोगों से नफरत करके टाइम खराब नहीं करता,
मैं उनसे प्यार करने में बिजी हूं, जो मुझे प्यार करते हैं
****
एटीट्यूड तो अपना भी खतरनाक है
जिसे भुला दिया सो भुला दिया
फिर एक लाइन याद रहती है Who Are You
****
बिकने वाले बहुत हैं. जाओ खरीद लो
पर हम किमत से नहीं. किस्मत से मिला करते है
****
बात भी उन्हीं की होती है, जिनमें कोई बात होती है
****
Dhakad Attitude Status 2019
मेरी सोच और मेरी पहचान
दोनों ही तेरी औकात से बाहर है
****
हथियार तो शौक के लिए रखते हैं
वरना खौफ के लिए तो नाम ही काफी है
****
तुम जिंदगी में आ गए हो तो
यह ख्याल रखना
हम जान दे देते हैं पर जाने नहीं देते
****
अकड़ उतनी ही दिखाना जितनी तेरी औकात है
****
हम तो वो है
जो आंखों में आंखें डाल कर
सच जान लेते है
****
मैं कोई एटीट्यूड नहीं रखता
मेरी पर्सनालिटी ही ऐसी है जिसे
तुम हैंडल नहीं कर सकते हो
****
कोई भी तुम्हें आजादी नहीं दे सकता
कोई भी तुम्हें न्याय नहीं दे सकता
कोई भी तुम्हें जिंदगी नहीं दे सकता
अगर तुम मर्द हो तो इसे खुद लेना होगा
****
मैं दुश्मनी को दोस्ती में बदल कर
मैं दुश्मनों को खत्म कर देता हूं
****
ना कर गुमान अपने दिमाग पर मेरे दोस्त
जितना तेरा दिमाग है उतना तो मेरा खराब रहता है
****
औकात की बात मत कर पगली
हम तो नेट भी मैन बैलेंस पर चलाते है
****
ना ब्लॉक किया था और ना ही कभी करेंगे
तुझे तो अपना फोटो और स्टेटस
दिखा दिखा के जलाएंगे
****
लोग कहते हैं कि मेरा भी समय आएगा
मैं कहता हूं मेरा समय में खुद लाऊंगा
****
New Attitude Status in Hindi
जहां से तेरी बादशाही खत्म होती है
वहां से मेरी नवाबी शुरु होती
****
जीत हासिल करनी हो तो काबिलियत बढ़ाओ
किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती है
****
अगर तुम्हें कोई बिना बात के भी नफरत करता है
तो उसे कोई कारण दे दो नफरत का
****
कुत्ते भोंकते हे अपना वजूद बनाए रखने के लिए
और लोगो की खामोशी हमारी मौजूदगी बया करती
****
ना छुरी रखता हूं ना पिस्तौल रखता हूं
मर्द का बेटा हूं
दिल में जिगर रखता हूं चेहरे पर मुस्कान रखता हूं
****
जो हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं,
यह मेरा जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं
****
लोग हमसे जल रहे है,
लगता है, अपने सिक्के भी शहर में चल रहे हैं
****
बाप के सामने अय्याशी और हमारे सामने बदमाशी
बेटा भूल कर भी मत करियो
****
उम्र से तो मैं छोटा हूं लेकिन
बड़े बड़े आशिक़ मुझे सलाम ठोकते हैं
****
नाम इसलिए ऊंचा है हमारा क्योंकि
हम बदला नहीं, बदलाव लाने की सोच रखते है
****
भले ही अपने खास दोस्त कम है
पर जितने भी हैं एटम बम है
****
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले पर,
इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाए
****
पैसे का तो पता नहीं पगली
पर कुछ जगह नाम ऐसा कमाया है कि
वहां पर पैसा नहीं मेरा नाम चलता है
****
गुलामी तो हम सिर्फ अपने मां बाप की करते हैं
दुनिया के लिए तो कल भी बादशाह थे और आज भी हैं
****
मेरी माँ मेरे लिए दुआ करती हैं
तभी तो रास्ते की हर ठोकर मुझे सलाम करती है
Royal Attitude Status in hindi 2019
मेरा एटीट्यूड गॉड गिफ्ट है और इसे कोई छीन नहीं सकता हैं
****
एटीट्यूड दिखाना तो बच्चों का काम हैं,
हम तो सीधा उनकी औकात दिखा देते हैं
****
दोस्ती अगर दिल से हो तो जान भी दे सकते हैं,
दुश्मनी अगर गलती से भी हुई तो जान भी ले सकते हैं
****
जिनकी नजरों में हम अच्छे नहीं है
वो अपनी आंखो का इलाज करवाएं
****
माना कि सोना हूं मैं, लेकिन तेरे गहने में लगाने वाला नहीं
****
Best Attitude Status and Quotes for Whatsapp & FB 2019
इंकार है जिन्हें आज मेरे वक्त को देख कर
मैं खुद को इतना काबिल बनाऊंगा कि
वह मुझसे मिलेंगे वक्त लेकर
****
क्या हुआ जो तुम तेरी मां की लाडली हो,
हम भी अपने बाप के शहजादे हैं
****
उसने कहा चले जाओ मेरी जिंदगी से
मैंने कहा कौन हो तुम भाई साहब
****
पगली तेरा नसीब अच्छा है कि
तुझे मेरे स्टेटस देखने को मिल रहा है
****
सुधरी है तो बस मेरी आदते है वरना
मेरे शौक तो आज भी तेरी औकात से ऊँचे है
****
सुन छोरी तू अपने बॉयफ्रेंड की चाहे जितनी तारीफ कर ले
लेकिन तेरा बॉयफ्रेंड भी मेरे स्टेटस कॉपी करता है
****
सुन पगली तु मुझको छोड़ कर जा रही हो तो
एक आखिरी बात सुनती जाओ
सीधे भाड़ में जाना लेफ्ट राइट मत जाना
****
कौन कहता है इंसान सिर्फ आग से जलता है
कुछ लोग तो हमारे अंदाज से भी जल जाते हैं
****
राज तो हमारा भी हर कहीं है,
फर्क सिर्फ इतना है
पसंद करने वालों के दिल में रहते हैं
और नापसंद करने वालों के दिमाग में
****
इतना एटीट्यूड मत दिखा
मुझ पर कोई असर नहीं होगा
तेरे से ज्यादा तो, मेरे फोन की बैटरी हॉट है
****
किसी को नीचा दिखाना मेरी फितरत में नहीं
और कोई मुझे नीचा दिखा कर बच जाए
ये उसकी किस्मत में नहीं
****
तुम अपने गरूर को ओएलएक्स पर डाल ले
क्योंकि पुरानी चीजो का शौक हम नहीं रखते
****
एक वो है जो मुझे समझते नहीं और
यहां जमाना मेरे स्टेटस का दीवाना होता जा रहा है
****
लोगों के ब्लड ग्रुप में पॉजिटिव नेगेटिव आता है
हमारा ब्लड ग्रुप में एटीट्यूड आता है
****
Hindi Attitude Status For Whatsapp
कोशिश सभी ने की है मगर हर किसी का राज नहीं हुआ
एटीट्यूड दिखा ना सभी को आता है
मगर सबका अपने जैसा अंदाज नहीं हुआ
****
बुरे हैं हम, तभी तो जी रहे हैं,
वरना अच्छे लोगों को दुनिया जीने कहां देती
****
मुझसे नफरत करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जरा सी भूल हुई तो मोहब्बत हो जाएगी
****
टॉप इन धाकड़ हिंदी मोटिवेशनल कोट्स को भी पढ़ें:
- सर्वश्रेष्ठ 10 अच्छी अच्छी धाकड़ बातें
- टॉप 10 धाकड़ कोट्स और अनमोल विचार
- टॉप 36 ज़िन्दगी बदलने वाली धाकड़ मोटिवेशनल शायरी कोट्स
- बेस्ट धाकड़ कोट्स-BEST DHAKAD SUVICHAR
- TOP 10 ताकतवर सुविचार, धाकड़ अनमोल वचन
- इन TOP 10 धाकड़ कोट्स को पढ़े जिंदगी बदल जाएगी/ धाकड़ सुविचार
- TOP 10 धाकड़ अनमोल विचार जो बदल देंगे आपकी जिंदगी
- धाकड़ अनमोल विचार जो बदल देंगे आपकी जिंदगी
- धाकड़ अनमोल विचार, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी
- धाकड़ अनमोल विचार, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी
aapki site ko follow kar raha hu muje kuch na kuch new mil jata hai aapki site par read kare ke liye ..muje jo sabse jada pasand hai wo aapki site par image edit kar ne ka style or mai v status likhta hu jarur read kare click 👉 Facebook-Status-Hindi