नवरात्री की शुभकामनाये।
आपके प्रिय जानो को शुभकामनाये देने के लिए आपको यहाँ-Happy Navratri SMS, Happy Navratri Wishes, Happy Navratri Shayari, Navratri Messages, हैप्पी नवरात्री शायरी सन्देश हिंदी में, माँ दुर्गा के स्टेटस, Navratri Quotes Msg, Navratri Status in हिंदी,Best Navratri Wishes Sms, Navratri Status for Whatsapp & फेसबुक,Navratri Quotes in Hindi आदि मिलेंगे। इस पावन पर्व पर माता रानी का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे।
माता रानी इस शुभ दिन पर
आपके जीवन को आनंद, प्रेम और समृद्धि से भर दे।
नवरात्री की शुभकामनाये।
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
न रहे कोई गम का एहसास,
ऐसा नवरात्री का उत्सव इस साल हो।
Happy Navratri
हे माता आपकी चौखट पर आस लेके आये हैं।
सदा रखना अपना हाथ हमारे माथे पे,
ताकि कोई दुःख दर्द पास न आये।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये।
आपके घर में माँ शक्ति का वास हो
आपके हर संकट का नाश हो
आपके घर में सुख समृद्धि का वास हो
जय माता दी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
माँ दुर्गा से प्रार्थना हैं कि आपको
बल, बुद्धि, ऐश्वर्या, सुख और संपन्नता प्रदान करें
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
माँ दुर्गा आपके हर सपने को पूरा करे
आपकी रक्षा करे
आप के ऊपर उनका प्यार ऊपर बरसे।
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
नव दिप जलें
नव फूल खिलें
रोज़ माँ का आशीर्वाद मिले
इस नवरात्रि आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
हे माँ हम आपसे प्यार करते हैं
आपने हमें बहुत कुछ दिया हैं, इसके लिए आपका धन्यवाद्
आपने हमारी रक्षा की, इसके लिए धन्यवाद्
आपने हमें आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया, इसके लिए धन्यवाद्
जय माता दी
शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
जय माता दी
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
माँ की आराधना का ये पर्व हैं
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व है
भक्ति का दिया दिल में जलने का पर्व हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
सारी रात माँ के गन गाये
माँ का ही नाम जपें और माँ में ही खो जाए
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
इस नवरात्री पर माँ दुर्गा आपकी हर मनोकामना पूरी करे
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
माँ दुर्गे, माँ अम्बे
माँ जगदम्बे, माँ भवानी
माँ शीतला, माँ वैष्णो देवी
माता रानी आपकी हर मनोकामना पूरी करे
जय माता दी
दूर की सुनती हैं माँ
पास की सुनती हैं
माँ तो आखिर माँ हैं
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
सजा दरवार हैं और एक ज्योति जगमगाई हैं
नसीब जागेगा उन जागरण करने वालो का
नसीब जागेगा जागरण में आने वालो का
वो देखो मंदिर में मेरी माँ मुस्कराई हैं
नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाये
आया हैं माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ दुर्गा आप और आपके परिवार पर सदा
अपनी कृपा बनाये रखे यही दुआ हैं हमारी
नवरात्री के पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाये
हे माँ वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार दे देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद दे देना हमें।
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब एक हो गए
माँ की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
बहुत दूर अभी जाना है पर
चिंता नही, चिंतन का दामन थामा है
क्योंकि मेरी माँ ने मुझे अपना माना है
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब मैं सिमट जाऊं,
चारो ओर घना अँधेरा ही अँधेरा पाऊं,
तो बन के रोशनी तुम राह दिखा देना
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार,
नन्हें-नन्हें क़दमों से माँ आए आपके द्वार…..
इस नवरात्रि यही दुआ हैं हमारी … “जय माता दी”
पग-पग पे फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही है इस नवरात्रि की हमारी शुभकामना
देवी के कदम आपके घर में आयें. आप खुशहाली से नहायें,
परेशानिया आपसे आँखें चुराएँ, हमेशा आपके ऐसी मंगल नवरात्री आये
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
माँ दुर्गा आपको और आपके परिवार को
अपने नौ स्वरुपों से
प्रसिद्धि, स्वास्थ्य, धन, सुख, मानवता,
शिक्षा, भक्ति और शक्ति से भरपूर कर दे
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
जिसका हमको था इंतजार आखिर वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी सबके घर आ गई,
होगी अब हर मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख दर्द, माता अपने द्वार आ गई
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ना रहे कोई गम का एहसास
ऐसा नवरात्रा उत्सव इस साल हो
लक्ष्मी जी का हाँथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
औए माँ दुर्गा का आशीर्वाद हो..
इस नवरात्रि आपके लिए खुशियों का पैगाम हो
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम हैं उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
कुमकुम भरे क़दमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार,
सुख संपत्ति मिले आपको अपार,
मेरी ओर से नवरात्रि की शुभकामनाएं करें स्वीकार
माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख शान्ति का वास हो,
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय माता दी!
रूठी है मैया तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है वो दिल की भोली,
बातों में उसे रिझा लेंगे,
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
मैया है मेरी शेरोवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
सच्चा है माँ का दरबार
मैया का जवाब नहीं
ऊँचे पर्वत भवन निराला
भवन मैं देखो सिंह विशाला
साँचा हैं मैया का दरबार
मैया का जवाब नहीं
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको नवरात्री का त्यौहार
सदा खुश रहे आप ओर आपका परिवार
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें।
माता रानी के कदम आपके घर में आएं
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखे चुराए
नवरात्री की आपको ढेर सारी शुभकामनाये
दोस्तों ये थे: चैत्र नवरात्रि की शायरी, Navratri Shayari in Hindi, Navratri Special Shayari photo, Chaitra navratri shayari images photo, Navratri shayari Status and SMS for WhatsApp and Facebook ,शुभ नवरात्रि शायरी हिंदी में ,मैया की शायरी, स्टेटस ,Navratri shayari sms hindi , चैत्र नवरात्रि पर्व की शायरी ,नवरात्रि के लिए शायरी,जय माता दी शायरी इन हिंदी, जय माँ दुर्गा शायरी,. दुर्गा माता की शायरी, Navratri mata shayari, माता रानी की भक्ति शायरी और शुभकामनाये ,Mata Rani Jagran Shayari , Mata Rani Attitude Status. आप सब दिन दोगुनी रात चौगुनी प्रगति करे
इन मोटिवेशनल लेखों को भी पढ़ें:
- ज़िन्दगी बदल जाएगी रोज सुबह करे ये काम
- कैसे बनाएं 2021 को अपना बेस्ट साल
- ध्यान(मेडिटेशन) करने के आसान तरीके
- ज़िद जरूरी है जीतने के लिए
- यह सीख लो जिंदगी में ताबड़तोड़ सफलता मिलेगी
- अपनी ग़लती को स्वीकार करने के 5 जबरदस्त फायदे
- 8 चीज़े जो आप कंट्रोल कर सकते हो
- सर्वश्रेष्ठ 10 अच्छी अच्छी धाकड़ बातें
- टॉप 10 धाकड़ कोट्स और अनमोल विचार
- टॉप 36 ज़िन्दगी बदलने वाली धाकड़ मोटिवेशनल शायरी कोट्स
- बेस्ट धाकड़ कोट्स-BEST DHAKAD SUVICHAR
Very Best Happy Navratri
Bahut hi badhiya collection. Happy Navratri