होली की शुभकामनाये
होली वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह त्यौहार हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। वैसे तो होली से सम्बंधित बहुत सारी कथाये हैं, लेकिन हिरण्यकश्यप और भक्त प्रहलाद की कथा काफी लोकप्रिय हैं।
पहले दिन होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहते हैं। दूसरे दिन धुलेंडी मनाई जाती हैं, लोग एक दूसरे पर अबीर-गुलाल, रंग इत्यादि फेंकते हैं, ढोल डफली बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं और घर-घर जा कर लोगों को रंग लगाया जाता है।
लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ उन्हें होली की शुभकामनाएँ और बधाई सन्देश भेजने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारत और दुनिया के कई देशों में होली को “रंग का त्योहार” भी कहा जाता है। हालाँकि, होली एक भारतीय त्योहार है, लेकिन दुनिया भर के कई देशों द्वारा भी बिना किसी धार्मिक मतभेद के यह खुशी का त्योहार मनाया जाता है।
होली का त्यौहार हमारे जीवन में प्रेरणा और ख़ुशी लेकर आता हैं। होली के रंग की तरह जीवन के भी बहुत सारे रंग होते हैं, जिनमे बहुत सारे उतार-चढ़ाव वाले भी होते हैं। तो हमे भी उनके साथ खेल कर पार करना चाहिए, ना कि निराश हो जाना चाहिए।
आप भी अच्छे से खेलकर अपने जीवन को रंगो से भरकर खूबसूरत कर दे और नीचे दी गयी शुभकामनाओ को अपने प्रियजनों को भेजकर उनको होली की बधाई दे:
Holi Wishes in Hindi
इस होली पर आप रंगो के साथ
अपने प्यार का रंग भी बिखेरिये।
आपको ये दुनिया ओर भी रंगीन और खूबसूरत नजर आएगी।
होली की हार्दिक शुभकामनाये

ईश्वर आपके जीवन को
ख़ुशी के रंग से,
दोस्ती के रंग से,
प्यार के रंग से,
और अन्य सभी रंगो से रंग दे।
होली की शुभकामनाये ।
हे सांवरिया मुझे ऐसा रंग दे कि
कोई रंग फीका न पड़े।
Best Whatsapp Holi Wishes in Hindi

आया रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए रंग बिरंगे तो जिंदगी बेकार है.
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है।
होली की शुभकामनाये
रंगों से रंगीन शाम हो आपकी,
चाँद सितारों से ज्यादा शान हो आपकी,
ज़िन्दगी का सिर्फ एक मकसद हो आपका
कि लंगूर से ऊँची छलांग हो आपकी!
बुरा न मानो होली हैं 🙂
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बौछार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका परिवार,
यही दुआ मांगी है भगवान से हमारी बार बार,
दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार।
Wish u a Very Happy Holi 2019
खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की शुभकामनाये

आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी इस होली में,
होली का हर रंग मुबारक।
होली की शुभकामनाये
गोकुल की खुशबु, मथुरा का हार,
वृंदावन की महक, बरसाने की फुहार,
राधा का भरोसा, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।
होली की की ढेर सारी बधाईया
वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे और लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आपको मेरी तरफ से हैपी होली
Happy Holi Wishes in Hindi with Image
ऐसे मनाना होली का त्योहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
यह है मौका अपनों से गिले शिकवे मिटाने का
तो अबीर गुलाल लेकर, हो जाओ तैयार
हैप्पी होली
मक्के की रोटी, नींबू का अचार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार
होली की शुभकामनाये

होली की गुलाल हो
रंगों की बहार हो,
एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो,
यही अपना त्योहार हो!
होली की शुभकामनाये
Holi Shayari In Hindi
खा के गुजिया, पी के भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
आओ खेले होली हम एक-दूजे संग
होली मुबारक
होली आई सतरंगी रंगों की बौछार लाई
ढेर सारी मिठाई और मीठा-मीठा प्यार लाई
आपकी जिंदगी हो मीठे प्यार और खुशियों से भरी
जिसमें समाए हों अनगिनत रंग
यही शुभकामनाएं देते हैं इस होली पर हम
हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
इतना रंग जाओ आप रंगों से कि
रंग छुड़ाने के लिए आप तरसे
होली की शुभकामनाये
Colorful Holi Greetings in Hindi
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो “हैप्पी होली” कहने के लिए,
होली का इंतज़ार नहीं करते!
Happy Holi in Advance
प्यार के रंग से भरो पिचकारी, स्नेह के रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई जात, ना कोई बोली
आपको मुबारक हो अपनी की होली

बसंत ऋतू की बहार
चली हैं पिचकारी उड़ा हैं गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
बधाई हो आपको होली का त्यौहार
होली शुभकामना संदेश
कदम कदम पर खुशिया रहे
गम से कभी ना हो सामना
जिंदगी में हर ख़ुशी नसीब हो
मेरी तरफ से होली की शुभकामना
होली केवल मिठाइयों और रंगो का त्यौहार नहीं हैं
यह हमें राधा-कृष्णा के दिव्य और शाश्वत प्रेम की याद दिलाता हैं
होली की शुभकामनाये
हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए आपकी खबर रखते हैं
कोई हमसे पहले विश ना करदे आपको इसलिए
एक दिन पहले आपको हैप्पी होली विश करते हैं
भगवान आपके जीवन के कैनवास को
प्रेम, खुशी, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के रंगों से रंग दे।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
रंग बरसे, बहार बरसे,
आपके जीवन में खुशियां के फूहार बरसे!
होली मुबारक!
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आपको होली की शुभकामनाओ के sms का कलेक्शन पसंद आया होगा। इन सभी मैसेज और शायरियों को आप अपने सभी दोस्तों और परिवार वालो के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करके इस होली को यादगार बनाये। आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से भी होली की बहुत बहुत शुभकामनाये। हैप्पी होली।
इन प्रेरणादायक लेखो को भी पढ़े:
- सर्वश्रेष्ठ 10 अच्छी अच्छी धाकड़ बातें
- टॉप 10 धाकड़ कोट्स और अनमोल विचार
- टॉप 36 ज़िन्दगी बदलने वाली धाकड़ मोटिवेशनल शायरी कोट्स
- बेस्ट धाकड़ कोट्स-BEST DHAKAD SUVICHAR
- 8 चीज़े जो आप कंट्रोल कर सकते हो
- अगर अपनें सपनो की जिंदगी जीना चाहते है तो इसे जरूर पढ़े
- सफल लोगों की ये 5 आदतें आपको भी बनाएगी सुपर सक्सेसफुल
- [WARNING] इन्हे आज ही छोड़ दो वरना बाद में पछताओगे
- धाकड़ अनमोल विचार, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी
- आगे बढ़ना है तो इन्हें पीछे छोड़ना होगा