हैप्पी फादर्स डे शायरी
फादर्स डे अपने पिता के प्यार, देखभाल और अच्छाई को याद करने का दिन है, पिता और बच्चों के बीच संबंध एक विशेष बंधन है। इस फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को दिखाने का यह मौका कभी न चूकें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, आप उनके बारे में कितना सोचते हैं।
यह Father’s day दिल को छू लेने वाली हैप्पी फादर्स डे शायरी के संग्रह के साथ मनाएं:
Happy Fathers Day SMS

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है
जिंदगी में पिता का होना बहुत जरूरी है
क्योंकि पिता के साथ से हर राह आसान होती है
हैप्पी फादर्स डे पापा
अज़ीज़ भी वो है ,नसीब भी वो है ,
इस दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है
उनकी दुआ से चलती है अपनी ज़िन्दगी
क्योंकी खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है
Love you Papa

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है
छोटी सी जिन्दगी में फिकर बहुत है
मार डालती ये दुनिया कब की मुझे
लेकिन “पापा ” आपके प्यार में असर बहुत है
Love You Daddy
बात दिल की जान ले जो
आंखों से दर्द पहचान ले जो
दर्द हो चाहे हो वो खुशी
आंसुओं की पहचान कर ले जो
वह शक्स जो बेशुमार प्यार करें
पिता ही तो है वह जब बच्चों के लिए जिए और मरे
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं पापा
मुझे फिर राह दिखाना पापा
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
I Love you So much Papa
हैप्पी फादर्स डे 2018

पापा है मोहब्बत का नाम
पापा को हजारों सलाम
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के नाम
Happy Fathers Day Daddy

पापा मिले तो मिला प्यार,
मेरे पापा मेरा संसार,
खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार
मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार
पापा का आशीष बनाता है
बच्चे का जीवन सुखदाई,
पर बच्चे भूल ही जाते हैं पापा को
है प्रभु, कैसी आँधी है आई
पापा मुझको भूल न जाना
गलतियां मेरे दिल पर मत लाना
भूल हो जाती हैं मुझ नादान से
अपनी बेटी को हमेशा गले लगाना
Happy Fathers Day Dad
मुझे मोहब्बत है
अपने हाथ की सभी अंगुलियों से
ना जाने किस उंगली को पकड़ के
पिता ने चलना सिखाया होगा
आई लव यू पापा
जो कभी डरे ना, जो कभी रुके ना, वो है मेरे पिता
जो कभी झुके ना, जो कभी थके ना, वो है मेरे पिता
जो भुला दे खुद को, जो मिटा दे खुद को, वो है मेरे पिता
Happy Fathers Day 2018
हंसते और हंसाते हैं मेरे पापा,
ढेरों खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.
जब मे रुठ जाती हूँ,
तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.
गुडिया हु मैं अपने प्यारे पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,
Happy Fathers Day Papa
पिता का रुतबा सबसे ऊंचा
रब के रूप के समान है
पिता की उंगली थाम के चले तो
रास्ता भी आसान है
पिता का साया सर पर हो तो
कदमों में आसमान है
पिता ही है सारी धन-दौलत, अगर खो जाए तो
फिर क्या तेरे पास है
अपने पापा को आज में क्या उपहार दूं
तोहफे दू फूलों के या गुलाबों का हार दू
मेरी जिंदगी में है वो सब से प्यारे
उन पर तो मैं अपनी जान निसार कर दू
दिल को छू जाने वाली पापा शायरी
नींद अपनी भुलाकर सुलाया हमको
आप अपने गिरा के हंसाया हमको
दर्द कभी ना देना उस खुदा की तस्वीर को
जमाना मां-बाप कहता है जिनको
खुशियों से भरा हर पल होता है
जिंदगी में सुनहरा हर कल होता है
जिनके सर पर पिता का हाथ हर पल होता है
Happy Father’s Day Dear Papa!
जिसने मेरा जीवन सहारा वो राहत हो तुम
सपनों में जिसका चेहरा दिखा वो चाहत हो तुम
बसे हैं जो मेरे मन मंदिर में वो प्यारी मूरत हो तुम
पूजा है मैंने जिसको शाम सवेरे वो सूरत हो तुम
Happy Father’s Day Dear Dad!
गाना भले ही ना आता हो, पर मेरे लिए वह गाते हैं
कभी खिलौने कभी मिठाई, तो कभी आइसक्रीम दिलाते हैं
कभी कभी मैं जिद करता हूं तो थप्पड़ भी मुझे लगाते हैं
पापा ही हैं मेरे सबसे पहले दोस्त सबसे पहले साथी
Wish You Happy Fathers Day 2018
फादर्स डे शायरी
धरती सा धीरज दिया आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तराश के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
बच्चों का हर दुख, खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की सजीव प्रतिमा को हम पिता कहते है
फ़ादर्स डे की शुभकामनाये
नसीब वाले हैं वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब, अगर पिता का साथ होता हैं.
पिता बाज़ी हारकर भी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया
पापा का ये प्यार निराला है,
पापा के संग रिश्ता न्यारा है,
कोई और नही इस रिश्ते जैसा
यही रिश्ता दुनिया में सब से प्यारा है
मेरे चेहरे की मुस्कान मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी भगवान से कम नही
क्योकि मेरे जीवन की सारी खुशी पापा की बदोलत है
रब से मेरी एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख़्वाहिश है.
खुशियों से भरा हर पल होता है
जिंदगी में सुहाना हर पल होता है
मिलती हैं कामयाबी उनको
जिनके सर पर पिता का हाथ हर पल होता है
Happy Papa’s Day
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है,
मार ही डालती ये दुनिया कब की हमे,
लेकिन “पापा ” के प्यार में असर बहुत है!
Happy Daddy Day 🙂
मेरी पहचान आप से पापा…
क्या कहूं आप मेरे लिय क्या हो…
रहने को है पैरों के नीचे ये जमीन…
पर मेरे लिए तो मेरा आसमान आप हो पापा।
Happy Fathers Day Papa
आज भी याद आतें है बचपन के वो दिन
जब उगली मेरी पकडं के आपने चलना सिखाया
और इस तरह जिन्दगी में चलना सिखाया
कि जिन्दगी की हर कसौटी पर आपको अपने करीब पाया
फ़ादर्स डे की शुभकामनाये
पापा एक दिन क्या जीवन आपके नाम कर दूं,
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम करदूं
आपनें ही तो इन सासां को जिन्दगी दी है
आप के होने से ही तो मेरी पहचान बनी है।
सारा जहां है वो
जिनके उंगली थाम के चलना सिखा मैं
मेरे प्यारे पापा है वो
जिनको देखकर जीना सिखा मैं
पापा के होने से
बचपन में खुशियां साथ होती हैं
होती हैं हर राह आसान
जब मेरा हाथ पापा के हाथ में होता है
पिता के बिना जिंदगी वीरान होती हैं
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती हैं
जिंदगी में पिता का होना जरूरी है
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं
किसी ने पूछा-
वो कौनसी जगह है जहाँ हर गलती,
हर जुर्म और हर गुनाह माफ़ हो जाता है?
मै मुस्कुराया और कहा मेरे पापा का दिल !
उसके लफ्जों को कभी गलत मत समझना
कि उसके हर अल्फाज़ में एक गहराई होती है,
न समझना उसकी हरकतों को अपने लिए परेशानियाँ तुम
तुम्हारे लिए तो ‘पिता’ ने दिल में एक दुनिया बसाई होती है।
न मजबूरियाँ रोक सकीं
न ही मुसीबतें रोक सकीं,
आ गया ‘पिता’ जो बच्चों ने याद किया,
उसे तो मीलों की दूरी भी न रोक सकी।
तोतली जुबान से निकला पहला शब्द
उसे सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है,
बच्चों में ही उसे नजर आती है जिंदगी अपनी
उनके लिए तो ‘पिता’ अपनी जिंदगी दे जाता है।
Happy Fathers Day Dady
पापा के लिए खूबसूरत पंक्तियां
हंसते रहे आप अरबों के बीच सदा,
खिलते रहे आप करोड़ों के बीच सदा,
रोशन रहे आप लाखो के बीच सदा,
जैसे रहता है सूर्य आसमान के बीच सदा,
Happy Fathers Day
जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी नहीं उल्टा पड़ता, ‘पिता’ वो दांव है।
इस जहां में सिर्फ आप ही वह शख्स हो
जिसने मेरे हर फैसले पर,
हर कदम मुझ पर भरोसा किया।
एक अच्छे पिता होने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं।
आपको फादर्स डे की ढेर सारी शुभकामनाये!
Happy Fathers Day Hindi Sms
सारी जिंदगी पापा के नाम करता हूं
मैं खुद को पापा का गुलाम करता हूं
जिन्होंने की जिंदगी औलाद पर निसार
उन पापा को सलाम करता हूं
वह हाथ सर पर रखे तो आशीर्वाद बन जाता है
उनको रुलाने वाला जल्लाद बन जाता है
माता पिता का दिल कभी ना दुखाना
उनका तो झूठ भी प्रसाद जाता है
चंदा ने पूछा तारों से,
तारों ने पूछा हज़ारों से
सबसे प्यारा कौन है?
पापा मेरे पापा
I Love You Papa Sms in Hindi
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं
तो फिर मुझे राह दिखना
आपकी जरुरत मुझे हर कदम पर होगी
नहीं कोई दूजा आपसे बेहतर चाहने वाला
I Love You Papa
दुनिया का सबसे अमीर इंसान भी
माँ बाप के बिना गरीब होता है
सपने तो मेरे थे पर
उनको पूरा करने का रास्ता
कोई और दिखाए जा रहा था
और वो थे मेरे प्यारे पापा
Love you papa Happy fathers day
पापा आप मेरा वो गरुर है
जो कोई भी कभी भी नहीं तोड़ सकता
Happy Fathers Day
माँ बाप के पास बैठने के दो फायदे हैं:
एक आप कभी बड़े नहीं होते
दूसरा माँ बाप कभी बूढ़े नहीं होते
Love you mom dad
पिता नीम के पेड़ जैसा होता है
उसके पत्ते भले ही कड़वे हो
पर वो छाया घनी और ठंडी देता है
मेरा साहस , मेरी इज़्ज़त , मेरा सम्मान है पिता ,
मेरी ताकत, मेरी पूँजी और मेरी पहचान है पिता।
जिंदगी में अच्छा लिबास हो तो उसे कुदरत कहते है ,
रंगीन दोस्त हो तो उसे जन्नत कहते है ,
हसींन हमसफ़र हो तो उसे मोहब्बत कहते है ,
और जिंदगी में आप जैसे पापा हो तो उसे किस्मत कहते है
दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और
दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र
वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता
Happy fathers day
चाहे कितने अलार्म लगा लो
सुबह उठने के लिए
एक पापा की आवाज़ ही काफ़ी है।
Happy Fathers Day
कौन कहता है डराती है पापा की आंखें
मान-मर्यादा, संस्कार, अनुशासन सिखाती है पापा की आंखें
अगर मैं रास्ता भटक जाऊं मुझे फिर राह दिखाना पापा
आपकी जरूरत मुझे हर कदम कब होगी
नहीं है दूजा कोई और
आप से बेहतर जानते चाहने वाला पापा
इस आर्टिकल में आपको बेस्ट Happy Fathers Day Sms from Daughter, Cute Fathers Day Sms from Children, Fathers Day Messages and शायरी in Hindi, Happy Fathers Day SMS, Happy Fathers Day Msg for Kids, Happy Fathers Day Sms from Son, Miss You Dad massages, Best Motivational Fathers Day Quotes in Hindi, Funny Fathers Day Jokes in Hindi, Fathers Day Love Sms in Hindi, Inspirational Papa Shayari, Heart Touching Sad Shayari for Father, Daddy Messages for Fathers Day Greetings, Thank You Sms for Dad in hindi, Happy Fathers Day Wishes for Cards in hindi सब तरह की wishes आप इस आर्टिकल में पाएंगे। आशा करते हैं ये फादर्स डे आपके और अपने पिता के बीच नया ऊर्जावान संबध स्थापित करे।
इन्हे भी पढ़े:
- टॉप इश्क़ कोट्स, शायरी-BEST ISHQ QUOTES IN HINDI
- टॉप 36 ज़िन्दगी बदलने वाली धाकड़ मोटिवेशनल शायरी कोट्स
- मुस्कुराहट पर प्यारी शायरी – बेस्ट मुस्कान कोट्स, स्टेटस, शायरी, पोएट्री
- फ्रेंडशिप डे शायरी, स्टेट्स, सुविचार, SMS, QUOTES, कथन
- टॉप 13 जावेद अख्तर साहब के सुविचार और शायरी
- टॉप 21 दोस्ती स्टेटस HINDI FRIENDSHIP STATUS
Very Nice Quotes on Father day
Thank you