धनतेरस की शुभकामनाएं: धनतेरस के 21 शुभकामना संदेश, स्टेटस, शायरी, कोट्स

धनतेरस के अनमोल वचन

धनतेरस के अनमोल विचार

इस धनतेरस के मौके पर आकर्षक wish और वॉलपेपर के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को धनतेरस के शुभकामना संदेश भेजिए।

भारत देश तो त्योहारों का देश रहा हैं और हर त्योहार को बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता हैं। नवरात्रि ओर दशहरा के बाद हम दिवाली की तैयारी में लग जाते हैं।

धन संपदा और शांति के लिए दिवाली पर हम लक्ष्मी जी का पूजन करते हैं। दिवाली से 2 दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है। समुद्र मंथन के दौरान धनतेरस के दिन ही भगवान धन्वंतरी अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे। इसलिए भगवान धन्वंतरी को आयुर्वेद का जनक भी कहा जाता है।

इसे भी पढ़े: दीपावली पर 25 स्टेटस, कोट्स, शायरी, मैसेज, SMS, सुविचार

तो चलिए देखते हैं धनतेरस के शुभकामना संदेश, स्टेटस, शायरी, कोट्स:

धनतेरस के शुभकामना संदेश

Dhanateras Hindi Quotes and Shayari

दिल में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती से जड़ा आपका ताज हो
मिटे सब दूरियाँ, सब आपके पास हो
ऐसा आपका धनतेरस इस साल हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

धनतेरस का यह शुभ दिन आया
सबके लिए यह ख़ुशियाँ लाया
लक्ष्मी-गणेश विराजे आपके घर में
सदा रहे सब पर सुखों की छाया
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो
आपका पूरा हर एक अरमान हो
माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहे
इस धनतेरस पर खूब धनवान हो
शुभ धनतेरस

धन धान्य से भरी है धनतेरस
धनतेरस का दिन है बड़ा मुबारक
लक्ष्मी जी है इस दिन की संचालक
आओ मिल के करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन की उद्धारक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

धनतेरस का ये पावन त्योहार
लाए ख़ुशियाँ जीवन मे अपार
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार
सभी मनोकामना करें स्वीकार
शुभ धनतेरस।

Happy Dhanteras Shayari In Hindi

बड़े आपका कारोबार
मिले आपको खुशियां अपार
मां लक्ष्मी आए आपके द्वार
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्यौहार
Happy Dhanteras

माता लक्ष्मी आशीर्वाद देने आये
सुख समृद्धि साथ अपने लाएं
ख़ुशियाँ बस जाए आपके जीवन में
ओर दुख का कोई एहसास भी ना आए
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं

आप जीवन में हर ऊचाई प्राप्त करो
आप सदा अपनों के साथ रहो
लक्ष्मी जी अपनी कृपा रखे आप पर
और आप हमेशा खुशहाल रहो

आज के इस शुभ दिन पर
मां लक्ष्मी आए आपके द्वारे
भरे जीवन में खुशियां आपके
और दूर करें दुख सारे

Best Happy Dhanteras Shayari Wishes In Hindi

खुशियां बेशुमार हो
अच्छा आपका व्यापार हो
मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हो
इतनी प्यारी धनतेरस आपकी हर बार हो

धन की खूब बरसात हो
ढेर सारी खुशियों का आगाज हो
जीवन का हर सुख आपको प्राप्त हो
आपके घर माता लक्ष्मी का वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

वहर रोज बड़े आपका कारोबार
मिले आपको सबका स्नेह और प्यार
धन की आप पर हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार

सोने का रथ चाँदी की पालकी
बैठकर जिसमें माँ लक्ष्मी आई
देने आपको और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की हार्दिक बधाई

Happy Dhanteras Wishes in hindi

लक्ष्मी जी का नूर आप पर बरसे
सब आपसे मिलने को तरसे
माता रानी आपको दे इतनी दौलत
कि आप चिल्लर पाने को तरसें
शुभ धनतेरस

माँ लक्ष्मी से एक प्रार्थना हैं
धन बरसे या न बरसे
पर कोई रोटी को ना तरसे

Latest Dhanteras Wishes In Hindi

धनतेरस का ये शुभ दिन आया
सबके लिए नयी ख़ुशियाँ लाया
माँ लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में
सदा रहे खुशियों की छाया
धनतेरस की शुभकामनाएं

हुआ दिवाली का भव्य शुभारम्भ
नव वर्ष का सफल आरम्भ
सभी ख़ुशी से गाये राग मल्हार
ऐसा धनतेरस का त्यौहार

मेहनत कर्म करने वाले पर
रहे लक्ष्मी जी की कृपा सदा
लाखो खर्च करने के बाद भी
पैसा बचता ही रहे सदा

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये

आपके घर में धन की बारिश हो
लक्ष्मी जी का वास हो
सब संकटों का नाश हो
सुख शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस

लक्ष्मी जी कृपा आप पर और
आपके समस्त परिवार पर बनी रहे
धनतेरस की हार्दिक बधाइयाँ

खूब मीठे मीठे पकवान खाए
सेहत में चार चाँद लगाए
लोग तो सिर्फ गए हैं चाँद तक
आप उस से भी ऊपर जाये
धनतेरस की आप सब को ढेर सारी बधाईयाँ

दोस्तो ये थे धनतेरस के शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेटस। आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें Dhanteras ki Wish कीजिए।

इन्हे भी पढ़े:

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे