हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी, स्टेट्स, सुविचार, SMS, Quotes, कथन

फ्रेंडशिप डे के शानदार स्टेट्स

फ्रेंडशिप डे शायरी, स्टेट्स, सुविचार, SMS, Quotes, कथन


Happy Friendship Day

खुशबू में अहसास होता है
दोस्ती का रिश्ता कुछ खास होता है
हर बात जुबा से कहना मुमकिन नहीं
इसलिए तो दोस्ती का नाम विश्वास होता है.

तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं
इस जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं
इस दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी
आप जैसे दोस्‍त जो जिंदगी से प्‍यारे मिल जाते हैं

आसमान हमसे नाराज हैं
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है
मुझसे जलते हैं वे सब क्योंकि
चाँद से बेहतर दोस्त जो मेरे पास हैं

सच्ची है मेरी दोस्ती आजमा के देख लो
करके यकीं मुझपे मेरे पास आके देख लो
बदलता नहीं कभी सोना अपना रंग
जितनी बार दिल करे आग लगा के देख लो

दोस्ती करो लेकिन कभी धोखा मत देना
किसी को आँसुओ का तोहफा मत देना
दिल से जो रोये कोई तुम्हे याद करके
ऐसा कभी किसी को मौका मत देना

ज़िन्दगी वीरान होती है
अकेले में हर राह सुनसान होती है
एक प्यारे से दोस्त का होना बहुत ज़रूरी है
क्योंकि उसकी दुआओ से
हर कठिनाई आसान होती है

दोस्त अपने दिल की हर बात समझ जाया करते हैं
सुख दुःख के हर पल में साथ निभाया करते है
दोस्त तो मिला करते है अच्छी तक़दीर वालो को
मिले ऐसी तक़दीर हर बार,
रब से हम दुआ किया करते है

होस्टल की चार दिवारी में जो मिलके सपने बुनते थे
चिल्लर चिल्लर का हिसाब कर जो आपस में लड़ते थे
आज लाखो की सेलेरी लिए राह ताके बैठे हैं
आज उन दिनों की चाह में वो नुक्कड़ पर चाय लिये बैठे हैं

Friendship Day status for Facebook, WhatsApp

कोई तुम्हे इतना चाहे तो बताना
कोई इतने नाज तुम्‍हारे उठाए तो बताना
दोस्‍ती तो हर कोई कर लेगा तुमसे
लेकिन कोई हमारी तरह निभाए तो बताना

हर कदम पर इम्तहान लेती है जिंदगी
हर वक्‍त नया पाठ देती है जिंदगी
हम जिंदगी से शिकवा कैसे करें
आखिर आप जैसे दोस्‍त भी तो देती है जिंदगी

क्यूँ हर मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त
क्यूँ हर गम को बाँट लेते हैं दोस्त
न रिश्ता खून का न रिवाज से बंधा है
फिर भी ज़िन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त

तुमसे वादा करते है दोस्ती निभाएंगे
कोशिश यही रहेगी कि तुझे न सतायेंगे
ज़रूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना एक बार
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आ जायेंगे.

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये
जीवन के वो हसीं पल वापस मिल जाये
चल फिर से बैठें वो क्लास की लास्ट बैंच पे
शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ

Dosti par shayari, Friendship Day shayari hindi me

हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी
कोई हमको याद करे न करे
हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी

किस हद तक जाना है ये कौन जनता हैं
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है

छोटे से दिल के अफसाने बहुत है
ज़िन्दगी के माना जख्म बहुत है
मार डालती कब की ये दुनिया पर
दोस्तों तुम्हारी दुआओं में असर बहुत है

ख़ुशी की परछाइयाँ का नाम है ज़िन्दगी
गमो की गहराइयों का नाम है ज़िन्दगी
एक प्यारा सा यार है हमारा
उसकी प्यारी सी हसी का नाम है ज़िन्दगी

कामयाबी बड़ी नहीं पाने वाले बड़े होते है
ज़ख्म बड़े नहीं भरने वाले बड़े होते है
इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है कि
दोस्ती बड़ी नहीं निभाने वाले बड़े होते है

Shayari on Dosti, Friendship status

बाहरी दूरियों से कोई फर्क नहीं पड़ता
बात तो दिलो की नजदीकियों की होती है
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से यारो है
वरना मुलाकात तो जाने रोज कितनो से होती है

ज़िन्दगी की राह में इन्सान बदल जाता है
वक़्त की आंधी में तूफ़ान बदल जाता है
सोचता हूँ तुम्हें अब परेशान नही करुँ
लेकिन क्या करूँ बाद में इरादा बदल जाता है

कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको
पर सब से स्वीट यार मिला हमको
ना रही तमन्ना अब किसी और की
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला है हमको

मेरी दोस्ती के सारे एहसास ले लो
दिल से प्यार के सारे जज़्बात ले लो
नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा कब्जी भी
चाहे तुम इस दोस्ती के इम्तिहान हज़ार ले लो

दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहता है
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहता है
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ गुजारो तो सही
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है

हमें कोई बुलाये या ना बुलाये हम सबको बुलाते है
हमें कोई चाहे या ना चाहे हम सबको चाहते है
हमें कोई दोस्त बनाये या ना बनाये
पर हम सबको हमारा दोस्त बनाते है

एक सच्चा दोस्त ही आपको ये बातें समझाएगा कि
अंडा नॉन-वेज नहीं होता और बियर दारु नहीं होती

हम दोस्ती निभाना जानते है
ज़ख्म कितने भी गहरे हो दवा लगाना जानते है
हमें भूलने की कोशिश भी ना करना
ऐ प्यारे दोस्त हम गला दबाना भी जानते है

Friendship Day Shayari In Hindi

दोस्ती अच्छी हो तो रंग लाती है
दोस्ती गहरी हो तो सबको भाती है
दोस्ती नादान हो तो टूट भी जाती है
लेकिन अगर दोस्ती अपने जैसी हो
तो इतिहास बनाती है

Friendship Day Quotes In Hindi

वो गिलास ही क्या जिसमें ड्रिंक बच जाए
और वो यारी ही क्या जो
एक लड़की की वजह से टूट जाये.

friendship status in hindi

दोस्ती करो तो हमेशा मुस्करा कर ऒर
किसी को धोखा ना दो अपना बनाकर

कर लो याद जब तक हम ज़िंदा है
फिर ना कहना
चले गए हम दिल में यादें बना कर

दोस्ती का रिश्ता दो अजनबी को जोड़ देता है
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है
सच्चा दोस्त ही साथ देता है तब
अपना साया भी साथ छोड़ देता है जब

मिलना बिछड़ना सब किस्मत का खेल है
कभी नफरत तो कभी दिलों का मेल है
बिक जाता है हर रिश्ता इस दुनिया में
बस एक दोस्ती है जो नॉट फॉर सेल है

हर शक को यकीन में बदलते हैँ दोस्त
राह चलते पोपट बनाते हैं दोस्त
कोलड्रिंक बोल के कुछ और पिला देते हैं दोस्त
पर कुछ भी हो हमेशा बहुत याद आते हैं दोस्त

अच्छे दोस्त फूल की तरह होते हैं
जिसे हम तोड़ भी नहीं सकते
और छोड़ भी नहीं सकते

बहते आंसू भी जहाँ थम जाते हैं
उदासी भरे लम्हे खिल जाते जाते हैं
लेक्जन कोई जादूगर नहीं हैं वो शख्स
वो तो अज़ीज़ दोस्त कहलाते हैं

वक्त बदलता हैं
कोई पास तो कोई दूर हो जाता हैं
लेकिन जो यादों में भी हँसा जाये
वो ही सच्चा यार कहलाता हैं

whatsapp Status For Best Friend

दोस्ती एक लम्हा हैं
जो वक्त वक्त बदलता हैं
लम्हा जब यादों में कैद हो जाये
शख्स दिल में कही बस जाये
तो ये लम्हा ताउम्र साथ चलता हैं

Friendship Shayari For True Friends

जो तकलीफ में मुँह पर हँसते हैं
गुस्से से भरे मूड में जो और सताते हैं
जिन्हें टपकते आंसू पोछना नहीं आता
पर हँसाना वो जानते हैं
कमबख्त जो पार्टी का खर्चा डबल करवा दे
वही सच्चे यार कहलाते हैं

दोस्ती एक रिश्ता जो कुछ नहीं मांगता
जो मान अपमान का राग नहीं गाता
ये रिश्ता बस प्यार की भाषा समझता हैं
जब यार कह दे I Miss You Yaar
ये उसमे भी छिपी तकलीफ को समझता हैं

Friendship Day Poem For Childhood Friends

बचपन के लम्हों में जो साथ थे
वो यार याद आते हैं
गिल्ली डंडे के खेल में जो साथ थे
वो यार याद आते हैं
जब भी पीछे मुड़कर देखा
तो वो यार याद आते हैं
माना अब साथ नहीं रहे वो लम्हे
पर आज भी मुस्कुराहट में छिपे
वो यार याद आते हैं

अनजान फ़रिश्ते भी जिंदगी बदल जाते हैं
नम आँखों में खुशी की लड़ी बन जाते हैं
खून के रिश्तों से भी जो खास बन जाते हैं
वही अजनबी तो अजीज़ यार बन जाते हैं

जैसे होता हैं आँखों और पलकों का रिश्ता
वैसा होता हैं दोस्त जीवन में फ़रिश्ता जैसा
राहे कितनी ही गहरी हो जाये
एक हाथ हमेशा साथ देता हैं
चाहे दुनियाँ कितनी भी बेवफा हो जायें
दोस्त परछाई की तरह साथ होता हैं

दोस्तो ये है प्यार से कलेक्शन: Friendship Day Status In Hindi, Friendship Day Quotes In Hindi, Friendship Day Picture Status In Hindi, Friendship Day Hindi Status In Images, फ्रेंडशिप डे स्टेटस।

आपको भी हैप्पी फ़्रेंडशिप डे:)

इन शायरी को भी पढ़े:

This Post Has One Comment

  1. RoHaN

    Bro, mujhe apke ye friendship quotes bahut pasand aaye dil se..

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे