दिवाली के शुभकामना संदेश
आप सभी को हमारी तरफ से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं| आइये देखें कुछ दीपावली के शुभकामना सन्देश:
दीपों का त्योहार दीपावली
दीए की रोशनी से
सब अन्धेरा दूर हो जाए
दुआ है कि आप जो चाहो
वो सब खुशी मंज़ूर हो जाए
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिये का प्रकाश हर पल आपके जीवन को एक नयी रौशनी दे। रौशनी का यह पावन त्यौहार आपके जीवन में सुख शांति एवं समृद्धि लेकर आये। हमारी ओर से आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज, सूरज की किरणें, ख़ुशियों की बौछार, चंदन की खुशबू और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार।
दीवाली के इस मंगल अवसर पर माँ लक्ष्मी आप सभी की मनोकामना पूरी हों, सफलता आपके कदम चूमे, इसी शुभकामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई।
हरदम खुशियाँ हो आपके साथ
कभी दामन ना हो खाली
आपको हमारी ओर से हैप्पी दिवाली
दिवाली स्टेटस इन हिंदी
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि आपको शान्ति, शक्ति, सम्पत्ति, स्वरूप, सयम, सादगी, सफ़लता, समृद्धि, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, सरस्वती और स्नेह दे
दीपावली की शुभकामनाएं
इस दिवाली पर हमारी ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका हर सपना पूरा हो, आपको दुनिया में हर मुकाम हासिल हो।
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
सोने चाँदी से भर जाए आपका घर बार
जीवन में आयें ख़ुशियाँ अपार
शुभकामना हमारी करें स्वीकार
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपक की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो
पटाख़ों की गूँज से आसमान रोशन हो
ऐसे झूम के आये यह दिवाली
हर तरफ खुशियों का माहौल आपका हो
शुभ दिवाली
Deepavali wishing status in Hindi
माता लक्ष्मी की कृपा से आपके घर में हमेशा आनंद और उमंग की रौनक हो। इस पावन मौके पर आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।
मैं माचिस और तुम पटाखा
अगर दोनों मिल जाए तो
डबल धमाका
Happy Diwali
हर घर में हो उजाला
आए ना कोई रात काली
हर घर मे मनाये खुशिया
हर घर मे हो दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से दीपावली के पावन पर्व की शुभकामनाएँ।
Happy Diwali Quotes Shayari SMS Status In Hindi दिवाली की शुभकामनाए
धन धान्य से भर जाये घर, हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित, हो सारा संसार
आंगन बिराजे लक्ष्मी, आओ करे सत्कार
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपो का त्योहार
पल पल से बनता हैं एहसास
एहसास से बनता है विश्वास
विश्वास से बनता हैं रिश्ता
और रिश्ते से बनता हैं कोई ख़ास
हैप्पी दिवाली
हरदम खुशियाँ हो साथ आपके
कभी दामन ना हो खाली
हम सभी की तरफ से आपको
विश करते शुभ दिवाली!
Happy Diwali Quotes In Hindi
आई आई दिवाली आई
साथ मे ढेरो खुशियाँ लायी
धूम मचाओ मौज मनाओ
आप सभी को दिवाली की बधाई
बिता जो साल भूल जाए
आगे नए साल को गले लगाये
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाये
Special Happy Diwali Wishes
आप हमारे दिल मे रहते हैं
तभी तो हम आपकी परवाह करते हैं
हमसे पहले कोई wish न कर दे आपको
इसलिए एडवांस में दिवाली wish करते हैं
बुरा ना मानो होली है कह कर, मेरे पडोसी ने मुझ पर रंग फेंका था। अब मैं सोच रहा हूँ कि बुरा ना मानो दिवाली है कह के, उस पर बम फेक आऊँ क्या?
रिश्तों की मिठास बढ़ाये तो कोई बात बने
मिठाईयां तो हर साल मीठी ही बनती है
दीवाली की शुभकामनाएं
दीपावली पर शुभकामना सन्देश
दीप जलते जगमगाते रहे, हम आपको और आप हमें याद आते रहें; जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी, आप चाँद की तरह जगमगाते रहे।
हर घर में हो सदा
माँ लक्ष्मी का डेरा
हर शाम हो सुनहरी
और महक उठे हर सवेरा
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ
कुमकुम भरे कदमों से
आये लक्ष्मी जी आपके द्वार
आपको मिले सुख सम्पति अपार
दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार
लक्ष्मी आए इतनी कि हर जगह नाम होगा
दिन रात बढ़े व्यापार, इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
ये ही हैं कामना हमारी आप के लिए
दिवाली की ढेरो शुभकामनाएं
दोस्तों यह थे दीपावली के शुभकामना संदेश, स्टेटस ओर शायरी। आप अपने दोस्तों को दिवाली की शुभकामनाएं भेज कर उन्हें विश कीजिये। एक बार और आपको दीपावली की भर भर के शुभकामनाएं 🙂
इन्हे भी पढ़े:
So nice post . Happy diwali