धाकड़ अनमोल विचार, जो बदल देंगे आपकी जिंदगी सीरीज-1

Life changing Motivational Quotes

आज आपके लिये कुछ खास पावरफुल अनमोल वचन लाये हैं, जो आपको एक नयी ऊर्जा देंगे, नयी प्रेरणा देंगे। आपको निराशा से उभरने और सफलता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करेंगे।

इन सुविचारो का YouTube पर वीडियो भी देखे:

कुछ भी असंभव नहीं हैं, जो सोच सकते हो वो कर सकते हो, और वो भी सोच सकते हो जो अभी तक आपने नहीं सोचा हैं

Jindagi-Badlne-Wale-Suvichar

जीत हासिल करनी हैं तो अपनी काबिलियत बढ़ाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्ते को भी नसीब होती हैं।

ठोकर खाकर भी जो ना सम्भले तो वो मुसाफिर का नसीब हैं, वरना पत्थरो ने तो अपना फर्ज निभा दिया।

भीड़ से अलग निकलना ही असली जिंदगी हैं

इस धरती का सबसे बड़ा हथियार, इंसान के अंदर की आग हैं। इसके लगने के बाद हर चीज़ को करने की ताकत आ जाती हैं।

कोई भी फूल अगर आपको अच्छा लगता हैं तो आप उसे तोड़ देते हैं, लेकिन जब आप उससे प्यार करते हैं तो आप उसे रोज पानी देने लगते हैं।

सफलता की राह में असफलता मिले, तो घबराइए मत, हौसला बनाए रखिए, दम लगाकर कोशिश करते रहिए, आपको सफलता जरूर मिलेगी।

अगर बाज़ी खेलोगे ही नहीं तो जीतोगे कैसे, इसलिए रिस्क लेने से मत घबराइए। रिस्क लेने वाले ही जीतते हैं।

हम में से बहुत से लोग अपने सपने नहीं जी रहे हैं क्योंकि हम अपने डर को जी रहे हैं।

किस्मत आपके दरवाजे पर जरूर आती हैं, बस आप अवसरों को मत गवाइए। हर एक को निचोड़ के रख दीजिये।

आपके मन के विचार आपके जीवन को एक दिशा देंगे: सकारात्मक विचार ऊपर उठाएंगे, और नकारात्मक विचार आपको नीचे गिराएंगे।

आपके सपनो को साकार कीजिये, वरना आपको कोई और उनके सपनो को साकार करने के लिए नौकरी पर रख लेगा।

शांत समुंदर में तो हर कोई जहाज चला सकता हैं, असली जिगर तो तब दिखता हैं जब आप हज़ार मुश्किलों के बावजूद जीत हासिल करते हैं

चट्टानों से जो टक्कर ले, उसे तूफान कहते है
तुफानो से जो टक्कर ले, उसे इंसान कहते है

हमें रोक सके ये ज़माने में दम नहीं
हमसे जमाना हैं ज़माने से हम नहीं

विचारो की ताकत :
इंसान विचार को गिरा दे तो हैवान बन जाता हैं
और विचारो को ऊँचा कर दे तो भगवान बन जाता हैं

अपने मन पर काबू पाना सीख लो, नहीं तो यह तुम्हारा सबसे बड़ा शत्रु बन जायेगा।

इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स को भी पढ़ें:

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे