रक्तदान पर सुविचार-Blood Donation Quotes in Hindi
रक्तदान पर अनमोल विचार
रक्तदान महादान होता है…धीरे-धीरे लोग इसका महत्व समझने लगे हैं और रक्तदान के प्रति जागरूकता का माहौल भी देखने को मिल रहा है। फिर भी बहुत सारे जिनको अभी अभी रक्तदान करने से डर लगता हैं, तो हमारा कृतव्य हैं कि हम उन्हें जागरूक करे।
हमको यह भावना जन-जन तक पहुंचानी चाहिए कि रक्तदान महादान है। इससे लाखों लोगो की जिंदगी बच सकती है।
अगर आप की वजह से किसी की ज़िन्दगी बचती हैं तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा उसे शब्दों में बयाँ करना मुमकिन नही हैं।
हम सभी को मिलकर आगे आना हैं और रक्तदान के प्रति आमजन में व्याप्त गलत धारणाओं को उखाड़ फेंकना हैं।
तो आइये रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा करने वाले इन कोट्स को देखे:
रक्तदान पर अनमोल विचार
रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं।
रक्तदान-जीवनदान
रक्तदान एक खुबसूरत एहसास है।
आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं।
रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हैं।
जाना चाहते हो अगर किसी के दिल मे, तो एक ही रास्ता हैं, वो है रक्तदान करके।
आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।
सोचा नस काट कर प्यार का इज़हार कर आता हूँ
फिर सोचा छोड़ो यार
इससे अच्छा तो रक्त दान कर आता हूँ।
लगा दो जाति धर्म का निशान लहू की बोतल पर
फिर देखते हैं कितने लोग रक्त देने से मना करते हैं
आपका रक्तदान लेने वाले को जीवन भर याद रहेगा।
अगर आप मरने के बाद भी जिंदा रहना चाहते हैं तो रक्तदान कीजिए।
रक्तदान पर प्रेरक कथन
युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें।
आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे।
जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान करना है, रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत।
मैं 100 साल जियूँ या ना जियूँ। लेकिन अपने जीवन काल में 100 बार रक्तदान करके हजारों दिलों पर राज जरूर करना चाहूंगा।
दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।
अगर आपके चंद मीठे बोलों से भी किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान ही है।
अगर आज आप को अवसर मिला है तो रक्तदान जरूर करें। यह मौका हाथ से ना जाने दें।
अगर आपको लगता है कि आपके पास दान देने के लिए कुछ भी नहीं है। तो जरा सोचिये आपके पास सबसे मूल्यवान संसाधन है जिसे दान करने से किसी की भी जिंदगी बच सकती है, जी हां वह है रक्तदान।
रक्तदान पर अनमोल विचार और स्लोगन्स
जीवन की रक्षा के लिए रक्त एक तरह का लाल सोना हैं।
आपके रक्तदान से वह रक्त पाने वालो में एक दिन कोई व्यक्ति आपका करीबी रिश्तेदार, मित्र, प्रिय या खुद आप भी हो सकते है।
रक्तदान कीजिए और हमेशा किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहिये।
रक्तदान करने से आपका कुछ भी खर्च नही होंगा लेकिन यही रक्तदान किसी के लिए जीवनदान बन जायेगा।
मौका मिला हैं रक्तदान का
इसे यूं ना गंवाइए
देकर के दान रक्त का
आप पुण्य कमाइये।
रक्तदान आसान है, कठिन नहीं है यार
हर एक दिन हमको, रहना है तैयार
यदि करनी हो जन सेवा,
रक्त-दान ही है उत्तम सेवा
मिले खून मेरा तुम्हारा
तो खून बने हमारा
हर दिल बोले इस बार
रक्तदान करेंगे हर बार
आपके रक्तदान के कुछ मिनट का मतलब
और के लिए पूरा जीवनकाल है
जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
लेकिन जो रक्त दे वह जीवनदाता।
रक्तदान कीजिए
क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा
रक्तदान करने वाले भगवान तो नहीं
पर महान जरूर होते है
रक्तदान है सबसे ऊंचा
इसके जैसा दान है ना दूजा
क्यों ना खुद की एक पहचान बनाये
चलो रक्तदान करे और करवाये।
अपने रक्त का दान करे
इस जीवन का कल्याण करे।
रक्तदान भाई है जरूरी
नहीं आती इससे कोई कमजोरी
दोस्तो उम्मीद हैं जब भी मौका मिले आप भी इस रक्तदान महादान में जरूर शामिल होंगे और किसी की जिंदगी को बचाने में अपना सबसे महत्वपूर्ण योगदान देंगे और किसी के जीवन का आधार बन जाएंगे। ये रक्तदान पर अनमोल विचार-Blood Donation Quotes In Hindi अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी जागरूक करे।
इन्हे भी पढ़े: