Bharat Songs Lyrics in Hindi
Song Title: भारत लिरिक्स
Movie: मणिकर्णिका-The Queen of Jhansi
Singer: शंकर महादेवन
Lyrics: प्रसून जोशी
Music: शंकर एहसान लोय
Music Label: Zee Music Company
इन्हे भी पढ़े: मणिकर्णिका-द क़्वीन ऑफ़ झाँसी मूवी के पावरफुल डायलॉग
BHARAT LYRICS IN HINDI
देश से है प्यार तो हरपल यह कहना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं भारत ये रहना चाहिए
देश से है प्यार तो, हरपल यह कहना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए
सिलसिला ये बाद मेरे, यूँ ही चलना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए
आ……….
मेरी नश नश तार कर दो, और बना दो एक सितार
राग भारत मुझपे छेड़ो, झन-झनाओ बार बार
देश से ये प्रेम, आँखों से छलकना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए
देश से यह प्रेम, आँखों से छलकना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं, भारत यह रहना चाहिए
शत्रु से कह दो ज़रा, सीमा में रहना सीख ले
ये मेरा भारत अमर है, सत्य कहना सीख ले
भक्ति की इस शक्ति को, बढ़कर दिखना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए
है मुझे सौगंध भारत, सौगंध भारत है मुझे
भूलूँ ना एक क्षण तुझे
हम्म…….
रक्त की हर बूँद तेरी, है तेरा अर्पण तुझे
आ………
युद्ध ये सम्मान का है, मान रहना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए
मैं रहूं या ना रहूं, भारत ये रहना चाहिए
भारत Song का वीडियो version यहां देखे
इन्हे भी पढ़े: