सर्वश्रेष्ठ 10 अच्छी अच्छी धाकड़ बातें-Acchhi Baatein in Hindi

कुछ अच्छी और सच्ची बातें

Acchhi Baatein in Hindi

अच्छी अच्छी ज्ञान की बातें

मैदान में हार चुका इन्सान फिर भी जीत हासिल कर सकता हैं लेकिन मन से हारा इन्सान कभी नहीं जीत सकता।

जिंदगी में थोड़ी अकड़ भी जरूरी है, मॉम जैसे दिल वालों को अक्सर लोग जला देते हैं

आदमी को दुख में काम आना चाहिए, खुशी में तो हिजड़े भी नाचने आ जाते हैं

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो अक्सर मंजिल तक पहुच ही जाते है।

इतनी मेहनत करलो कि एक दिन यह कह सको, “ड्राइवर हेलीकॉप्टर निकालो चाय पीने चलते हैं।”

परिस्थितियां चाहे कैसी भी हो, अगर मन में ठान लो तो कुछ भी नामुमकिन नहीं।

मेरे दोस्त! हिम्मत बताई नही, दिखाई जाती है।

अगर ख़ुशी के लिए काम करोगे तो ख़ुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो ख़ुशी जरूर मिलेगी।

यह सोचकर ही कठिनाइयों से लड़ते रहो कि धूप चाहे कितनी भी तेज क्यो न हो, वो समुंदर को सुखा नहीं सकती।

अपने सपनों को पाने के लिए समझदार नहीं, पागल बनना पड़ता है

इस पोस्ट का वीडियो रूप:

सर्वश्रेष्ठ 10 अच्छी अच्छी धाकड़ बातें-Acchhi Baatein in Hindi

ऐसे ही और मोटिवेशनल कोट्स पढ़े:

This Post Has One Comment

  1. Apna Udyam

    जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो अक्सर मंजिल तक पहुच ही जाते है। this quotes in incredible…

अपना मूल्यवान कमेंट यहाँ लिखे